इन आरोपियों को किया गिरफ्तार ( jaipur police ) पुलिस ने बताया कि लपकागीरी करते आरोपी राकेश निवासी गुर्जर घाटी आमेर, प्रकाश निवासी चांदपोल, प्रभुदयाल निवासी सांभर, सुभाष निवासी जयरामपुरा, मोहम्मद शाबीर निवासी शांति नगर हसनपुरा, मोहम्मद शहजाद निवासी रामगंज, मोहित जारवाल निवासी चौधरी नगर करतारपुरा महेश नगर, नदीमुद्दीन निवासी लुहारों का खुर्रा रामगंज और गोवर्धन निवासी करौली को गिरफ्तार किया है।
एेसे फांसते हैं शिकार एसएमएस अस्पताल में दवाइयों की दुकानों पर छूट दिलाने का कहकर मरीजों व उनके परिजनों पर कुछ लोगों के दबाव बनाने की सूचना मिली। सूचना पर सोमवार दोपहर पुलिस ने कार्रवाई कर लपकागीरी करते नौ आरोपियों को धर-दबोचा।
कमीशन का चलता है खेल अस्पताल कर्मचारियों के मुताबिक निजी दवा विक्रेताओं ने कमीशन पर लपकों को तैनात किया हुआ है। एक पर्ची पर 15 से 20 प्रतिशत और कुछ दुकानदार एक दिन की बिक्री में हिस्सा देते हैं। एक लपके ने बताया कि उसे एक दुकान संचालक ने 15 हजार रुपए मासिक वेतन पर रखा हुआ है। तीस-चालीस लपकों का समूह गेट नंबर 3, गेट नंबर 2, धन्वंतरि परिसर, बांगड़ में घूमते रहते हैं। गौरतलब है कि ‘पत्रिका’ ने इस मुद्दे को पुरजोर तरीके से उठाया था।