scriptAaj Ka Rashifal 22 july : जानिए आज क्या कहता है आपका भाग्य बता रहे हैं तीन ज्‍योतिषाचार्य | Know what three astrologers are telling your fortune today | Patrika News
जयपुर

Aaj Ka Rashifal 22 july : जानिए आज क्या कहता है आपका भाग्य बता रहे हैं तीन ज्‍योतिषाचार्य

पढ़े तीन ज्‍योतिषियों से राशिफल स‍मेत फैमिली एस्‍ट्रो स्‍पेशल सिर्फ पत्रिका पर
 

जयपुरJul 22, 2023 / 06:26 pm

Riya Kalra

rashifal_feature_image.jpg
आपके सवालों के जवाब फैमिली एस्ट्रो स्पेशल पर
ज्योतिषाचार्य: पं. मुकेश भारद्वाज के साथ

यहां पाएं चार तरह की एस्ट्रो विधाओं के टिप्स
1). अंकगणित
2). टैरो कार्ड
3). वैदिक ज्योतिष (सनसाइन-मूनसाइन)
4). वास्तु शास्‍त्र
यह कॉलम उन पाठकों के लिए है जो ज्योतिष शास्त्र के माध्यम से भविष्य के पूर्वानुमानों में भी रुचि रखते हैं। भविष्य के पूर्वानुमान लगाने की लगभग सभी लोकप्रिय विधाओं को समाहित कर इस क्षेत्र में रुचि रखने वाले पाठकों के लिए यह देश में एक नए तरह की पहल है। जिसमें पाठक ना केवल दिन से जुड़ी सम्भावनाओं की जानकारी लें सकेगें साथ ही भविष्य से जुड़े प्रश्न भेज पूर्वानुमान प्राप्त कर सकेगें।
इस कॉलम में अंकगणित टैरो कार्ड, सनसाइन, वैदिक ज्योतिष एवं मून साइन के अनुसार ग्रह नक्षत्र के समग्र प्रभाव का पूर्वानुमान और संभावना पर लगातार जानकारियों को साझा करेंगे।
mukesh_bharajdwaj_pandit.jpg
ज्योतिषाचार्य: पं. मुकेश भारद्वाज के साथ

अंकगणित: अंक ज्योतिष के अनुसार आज का मूलांक पांच है , जोकि दो और तीन के सहयोग से बना है। आज का भाग्य अंक एक है, जोकि 3 और 7 के सहयोग से बना है ,इसके मायने यह है कि आज के दिन में सकारात्मक का अपने उच्चतम स्तर को छू सकती है। आज के दिन में जहां एक भावनात्मक दृढ़ता आर्थिक पक्ष को समझने , उन पर सही दृष्टिकोण रखने की ऊर्जा और अपने ज्ञान सकारात्मक चिंतन से दूसरों को प्रभावित करते हुए उनसे भी सकारात्मक दृष्टिकोण से कार्य करवाते हुए विशेष उपलब्धि पाने का दिन हो सकता है। पुरानी योजनाओं में संशोधन नई योजनाओं में सकारात्मक बदलाव और वर्तमान के कार्यों में उत्कृष्ट परिणाम आज के दिन की विशेष उपलब्धि रहेगी। मूलांक एक दो 3 5 7 बालों के लिए अत्यधिक श्रेष्ठ दिन रहने की संभावना है।

सनशाइन के अनुसार कार्यस्थल पर आज मिलजुल कर किए गए कार्यों में आर्थिक और बौद्धिक स्तर पर सकारात्मक परिणाम मिलने की संभावना रहेगी एक दूसरे के प्रति सम्मान और विश्वास से भरा आज का दिन टीम के रूप में कार्य करने को प्रेरित करेगा। इस तरह से सामूहिक परिश्रम से ऐसे विषयों में भी सकारात्मक परिणाम मिल सकते हैं, जिनमें पहले कई बार निराशा की स्थिति रही हो।

मून साइन के अनुसार आज का दिन इमोशनल विषयों को प्रैक्टिकल तरीके से समझने और उन पर सही निर्णय लेते हुए आगे बढ़ने का दिन रहेगा। कुछ ऐसे निर्णय लेने पड़ सकते हैं , जिनमें भावनाएं पीछे छूट जाएं लेकिन भविष्य के लिए यह निर्णय बहुत ही अहम साबित हो।

टैरो कार्ड के अनुसार आज का कार्ड। द चेरियट के साथ सिक्स ऑफ वें ड्स है , इस के मायने हैं की आज के दिन आपकी विल पावर सेल्फ एसेसमेंट और अपने ऊपर हार्ड कंट्रोल के साथ पहले निर्धारित एम्स पर विक्ट्री पाते हुए अपने किए कार्य और प्रयासों के लिए सम्मान और रिकॉग्निशन मिलने का दिन है। आज आप अपने पर नियंत्रण रख सकें तो विशेष सफलता पा सकते हैं।
कैसा रहेगा रिश्तों संबंध राशिफल ?
रिश्ते संबंधों के लिहाज से आने वाला सत्ता एक बेहतर सप्ताह हो सकता है,जिसमें एक और भावनात्मक ऊर्जा प्रचुर मात्रा में उपलब्ध रहेगी वहीं दूसरी ओर समय और धन की उपलब्धता भी ठीक से बनी रहेगी। इस कारण किन्हीं खास मुद्दों पर तनाव रहित आनंद लिया जा सकेगा। सप्ताह के अंत में हो सकता है कि ऐसे लोगों से मुलाकात हो जो एक दूसरे को ऐसी सूचना दें जो संबंधों के लिए नकारात्मक हो , ऐसे में परिपक्वता का परिचय देकर तनावपूर्ण वार्ता को फिर कभी के लिए स्थगित करना उचित रहेगा।
वास्तु के अनुसार घर में कितनी खिड़की होनी चाहिए?
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में खिड़कियों की संख्या सम संख्या में होनी चाहिए 2 4 और 6 की संख्या में रखी गई खिड़कियां शुभ रहती हैं। उत्तर और पूर्व की तरफ अधिक खिड़कियां रखना घर में ज्ञान और धन के लिए अच्छा वातावरण तैयार करने में सहायक होती हैं। पश्चिम में छोटी खिड़कियां और दक्षिण में खिड़कियों को नहीं रखना या कम से कम रखना उचित रहता है।
shyam_narayan_8348378-m.jpg
आज का दैनिक राशिफल ज्यो पं चंदन श्याम नारायाण व्यास पंचांगकर्ता के साथ


मेष-जीवन बहुत छोटा है। समय रहते अपनी गलतियों का सुधार करें । कई दिनों से अटके मसले आज सुलझ सकते हैं । किसी प्रभाव कारी व्यक्ति से मुलाकात हो सकती है ।
वृषभ-चिंता त्यागे जो होगा अच्छा होगा। व्यर्थ सोचना बंद करें । आपका वाक् चातुर्य से कार्य बन जाएगा । आप के शत्रु नुक्सान पंहुचा सकते हैं , सतर्क रहें । हनुमान जी की सेवा से लाभ होगा।
मिथुन – पड़ोसियों से आज विवाद हो सकता है । स्वास्थ में सुधार के लिए डॉक्टर बदलना पड़ सकता है। मोज मस्ती पर धन खर्च होगा।उपहार मिल सकते है । लोगों से संपर्क बढेगा। वाहन सुख संभव।
कर्क – समय की अस्थिरता से परेशान रहेंगे। पारिवार में आई समस्या का निदान होगा। रंगमंच से जुड़े जातको के मान में वृद्धि होगी। कार्यस्थल पर खुशनुमा माहौल रहेगा। धन प्राप्ति के योग है ।
सिंह-किसी अनजान पर भरोसा न करें ।आज भी कार्य पुरे नहीं हो पाएंगे । खान पान पर पर्ण नियंत्रण रखें । अकस्मात आये खर्च से बजट प्रभावित होगा।किसी से अकारण विवाद हो सकता है ।
कन्या – व्यपारिक उन्नति के अवसर है । कार्यो में आ रही परेशानी से सहज ही निकल जाएंगे । बर्तन व्यापारियों के लिए समय उपयुक्त है । परोपकारी बनें ।

तुला-धेर्य रखें जल्द बाजी में नुकसान हो सकता है। कानूनी कार्यो में उलझ सकते है। मामूली बात पर विवाद संभव है। भाई बहनों के साथ समय व्यतीत होगा।
व्रस्चिक – कार्य स्थल पर आ रही समस्या के निदान के लिए कार्य स्थल पर वास्तु अनुरूप परिवर्तन करें ,तुरंत लाभ होगा। हवाई यात्रा के योग बन रहे हैं । पारमार्थिक कार्यो में शामिल होंगे ।
धनु -बेहतर उन्नति के लिए अपने व्यवहार और कार्य प्रणाली में बदलाव की जरूरत है। एक समय पर एक ही काम करें ।अधिकारी वर्ग प्रभावित होगा। विद्युत उपकारण खरीद सकते हैं ।

मकर – ग्रह अनुकूल है । आज के दिन आप के कार्यो में गती आएगी । मन प्रसन्न रहेगा। प्रेम प्रसगों में सफलता मिल सकती है । पारिवारिक सहयोग मिलेगा। समय रहते जरूरी कार्य पूर्ण करें ।
कुम्भ – आप की सफलता के पीछे आप के परिश्रम के साथ कई लोगो की दुवा भी है। स्वास्थ पर धन खर्च होगा। पारिवारिक आयोजन से दूरिया मिट सकती है। शत्रु वर्ग सक्रिय होगा।

मीन – कानूनी अड़चने आ सकती हैं । किसी बात से बेचैन रहेंगे । तेल व्यापारी आज ज्यदा मुनाफा कमा सकेंगे । उच्चपद मिलने के योग है । नया व्यपार शुरू हो पाएगा ।
ghanshyam_8348378-m.jpg
ग्रह-नक्षत्र ज्योतिर्विद: पंडित घनश्यामलाल स्वर्णकार के साथ


शुभ वि. सं: 2080
संवत्सर का नाम: पिङ्गल
शाके सम्वत: 1945
हिजरी सम्वत: 1444
मु. मास: जिलहिज-20
अयन: दक्षिणायण
ऋतु: वर्षा
मास: प्र. श्रावण (शुद्ध)
पक्ष: कृष्ण


शुभ मुहूर्त: आज देव-प्रतिष्ठा, विपणि-व्यापारारम्भ प्रसूतिस्नान, सगाई-रोका, आठवां पूजन, पुंसवन व सीमन्तकर्म उत्तराभाद्रपद नक्षत्र में तथा विवाह का उत्तराभाद्रपद व रेवती दोनों नक्षत्रों में शुभ मुहूर्त हैं।

श्रेष्ठ चौघडि़ए: आज प्रात: 07-26 से दोपहर 12-32 तक क्रमश: चर, लाभ व अमृत तथा दोपहर बाद 02-14 से अपराह्न 03-56 तक शुभ के श्रेष्ठ चौघडि़ए हैं एवं दोपहर 12-04 से दोपहर 12-59 तक अभिजित नामक श्रेष्ठ मुहूर्त है, जो आवश्यक शुभकार्यारम्भ के लिए अत्युत्तम हैं।

आज जन्म लेने वाले बच्चे: आज जन्म लेने वाले बच्चों के नाम (थ, झ, ञ, दे, दो) आदि अक्षरों पर रखे जा सकते हैं। इनकी जन्म राशि मीन है। मीन राशि के स्वामी देव गुरु बृहस्पति हैं। सायं 07-29 तक जन्मे जातकों का जन्म लोहपाद से व इसके बाद जन्मे जातकों का जन्म स्वर्णपाद से है।
सामान्यत: ये जातक सुन्दर, बुद्धिमान, साहसी, बोल चाल व प्रश्नोत्तर में निपुण, शत्रुजित, धर्मपरायण और धनवान होते हंै। इनका भाग्योदय 27 वर्ष की आयु के बाद ही होता है। मीन राशि वाले जातकों को कुछ पारिवारिक समस्या रहेगी, पर राज व अधिकारियों की कृपा से पद-प्रतिष्ठा का लाभ मिलेगा।

शुभ तिथि: सप्तमी भद्रा संज्ञक तिथि रात्रि 08-00 बजे तक, तदन्तर अष्टमी जया संज्ञक तिथि है। सप्तमी तिथि में विवाहादि मांगलिक कार्य, नाचना, गाना, वस्त्र, अलंकार, यात्रा, सवारी, विपणि व प्रवेश आदि विषयक कार्य और अष्टमी तिथि में वास्तु, विवाह, प्रतिष्ठा व शस्त्र धारण आदि कार्य करने योग्य हैं।
kundli_22_july.jpg
नक्षत्र: उत्तराभाद्रपद ‘‘धु्रव व ऊध्र्वमुख’’ संज्ञक नक्षत्र सायं 07-29 तक, तदन्तर रेवती ‘‘मृदु व तिङर््यंमुख’’ संज्ञक नक्षत्र है। उत्तराभाद्रपद नक्षत्र में विवाह, प्रतिष्ठा, यज्ञोपवीत, घर-वास्तु व अभिषेक सम्बन्धी कार्य और रेवती नक्षत्र में भी विवाह, प्रतिष्ठा, जनेऊ व अलंकारादिक कार्य शुभ होते हैं। रेवती गण्डंात मूल संज्ञक नक्षत्र भी है।

योग: शोभन नामक नैसर्गिक शुभ योग दोपहर बाद 02-43 तक, तदन्तर अतिगण्ड नामक नैसर्गिक अशुभ योग है। अतिगण्ड नामक योग की प्रथम 6 घटी शुभकार्यों में त्याज्य है।


विशिष्ट योग: सर्वार्थसिद्धि नामक शुभ योग, राजयोग नामक शुभ योग तथा रवियोग नामक शक्तिशाली शुभ योग सूर्योदय से सायं 07-29 तक है।

करण: भद्रा संज्ञक विष्टि नामकरण प्रात: 08-56 तक, तदुपरान्त बव व बालवादि करण रहेंगे।
व्रतोत्सव: आज कालाष्टमी, पंचक, शीतला सप्तमी, (उड़ीसा) तथा गण्डमूल प्रारम्भ सायं 07-29 से।
चंद्रमा: चंद्रमा सम्पूर्ण दिवारात्रि मीन राशि में है।


ग्रह राशि- नक्षत्र परिवर्तन: बुध पुष्य नक्षत्र में अन्तरात 03-41 पर प्रवेश।

दिशाशूल: रविवार को पश्चिम दिशा की यात्रा में दिशाशूल रहता है। चंद्र स्थिति के अनुसार आज उत्तर दिशा की यात्रा लाभदायक व शुभप्रद है।


राहुकाल (मध्यममान से): सायं 4-30 बजे से सायं 6-00 बजे तक राहुकाल वेला में शुभकार्यारम्भ यथासंभव वर्जित रखना हितकर है।
वारकृत्य कार्य: रविवार को सामान्य रूप से राज्याभिषेक, मांगलिक कार्य, यान-यात्रा करना, मन्त्र, अस्त्र, औषध, युद्ध, बाजार, अग्नि, सेवा नौकरी, आदि व सुवर्ण सम्बन्धी कार्य करने चाहिए।

व्रतोत्सव
सोमवार-10,जुलाई: श्रावण वन सोमवार व्रत, पंचक सायं 06-59 तक तथा गण्डमूल दिवारात्रि।
मंगलवार-11,जुलाई: मंगला गौरी पूजा, गुरु हरकिशन जयन्ती (प्रा.मत से), केर पूजा (त्रिपुरा) विश्व जनसंख्या दिवस तथा गण्डमूल सायं 07-05 तक।
बुधवार-12,जुलाई: बुध उदय पश्चिम में रात्रि 1-33 पर तथा महापात अन्तरात 05-35 से।
गुरुवार-13,जुलाई: कामिका एकादशी व्रत सबका तथा महापात पूर्वाह्न 11-45 तक।
शुक्रवार-14,जुलाई: रोहिणी व्रत (जैन)
शनिवार-15,जुलाई: शनि प्रदोष व्रत तथा मास शिव रात्रि।
रविवार-16,जुलाई: श्रावण संक्रान्ति, सूर्य कर्क में प्रवेश अन्तरात 05-07 पर। पुण्य काल अगले दिन 17, जुलाई को।
वार व तारीख
सोमवार- 10,जुलाई: विवाह, गृह-प्रवेश, देव-प्रतिष्ठा, विपणि-व्यापारारम्भ, मशीनरी प्रारम्भ, सगाई व रोका, कूपारम्भ व हलप्रवहण आदि सभी रेवती नक्षत्र में।
मंगलवार-11,जुलाई: प्रसूतिस्नान-अश्विनी में।
बुधवार-12,जुलाई: सगाई व रोका-कृतिका नक्षत्र में।
गुरुवार-13,जुलाई: सगाई व रोका तथा गृह-प्रवेश का अतिआवश्यकता में (नक्षत्र त्याज्य दोष युक्त) कृतिका नक्षत्र में तथा विवाह रोहिणी में।
शुक्रवार-14,जुलाई: विवाह, गृह-प्रवेश, नामकरण, अन्नप्राशन, विपणि-व्यापारारम्भ, सगाई व रोका, शल्य चिकित्सा, प्रसूतिस्नान व कूपाराम्भ के रोहिणी नक्षत्र में।
शनिवार-15,जुलाई: गृह-प्रवेश, विपणि-व्यापारारम्भ तथा मुण्डन आदि के मृगशिर नक्षत्र में शुभ मुहूर्त हैं

Hindi News / Jaipur / Aaj Ka Rashifal 22 july : जानिए आज क्या कहता है आपका भाग्य बता रहे हैं तीन ज्‍योतिषाचार्य

ट्रेंडिंग वीडियो