scriptकियोस्क संचालक को बंधक बनाकर लूट करने वाले बदमाशों की होगी शिनाख्त परेड | Kiosk operator hostage robbers will identify the parade | Patrika News
जयपुर

कियोस्क संचालक को बंधक बनाकर लूट करने वाले बदमाशों की होगी शिनाख्त परेड

डीडवाना पुलिस भी पहुंची पूछताछ के लिए

जयपुरFeb 19, 2021 / 08:52 pm

Lalit Tiwari

कियोस्क संचालक को बंधक बनाकर लूट करने वाले बदमाशों की होगी शिनाख्त परेड

कियोस्क संचालक को बंधक बनाकर लूट करने वाले बदमाशों की होगी शिनाख्त परेड

करधनी थाना इलाके में दो सप्ताह पहले एक बैंक कियोस्क संचालक को बंधक बनाकर ढाई लाख रुपए लूटने वाली गिरोह के पांचों बदमाशों को पुलिस ने शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया। जहां से शिनाख्त परेड़ के लिए जेल भेज दिया गया। अब जेल में कियोस्क संचालक दीपक सैनी से शिनाख्त करवाई जायेंगी। उसके बाद करधनी थाना पुलिस ने लूट गए पैसे व अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ करने के लिए रिमांड पर लेगी। पुलिस पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि लूट के पैसों से उन्होंने ब्राण्डेड कपड़े सहित अन्य सामान खरीदे थे। इसके बाद उन्होंने लूटे हुए पैसों को अय्याशी में उड़ा दिया था।
डीडवाना की टीम जयपुर पहुंची-
पुलिस ने बताया कि गुरुवार को आरोपियों से पूछताछ करने के लिए नागौर की डिडवाना पुलिस टीम भी जयपुर पहुंच गई। क्योंकि बदमाशों ने करधनी में लूट करने के बाद अगले दिन डिडवाना में पेट्रोल पंप से 75 हजार रुपए लूटे थे।
– इधर पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी होने के बाद हरियाणा पुलिस को भी सूचना दे दी। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उनकी गैंग ने जयपुर आने से पहले दिसम्बर माह में पानीपत में एक बैंक कियोस्क से 9.75 लाख रुपए लूट थे।
गौरतलब है कि 4 फरवरी को करधनी के वैद्य जी का चौराहा स्थित बैंक कियोस्क संचालक दीपक सैनी को बंधक बनाकर ढाई लाख रुपए लूटने वाली गैंग का खुलासा करते हुए गुरुवार को हरियाणा के रोहतक निवासी राजवीर उर्फ राजीव उर्फ राजवा, सोनीपत निवासी अमित उर्फ लक्की, सोनीपत के बरोदा निवासी जगदीप, रोहतक के कलानोर निवासी निखिल व नागौर के डिडवाना निवासी दातार सिंह को गिरफ्तार करके कार, एक पिस्टल लोडेड मैग्जीन, देशी कट्टा व दस कारतूस बरामद किए थे। अभी इस गैंग का साथी ब्रह्मपुरी थाने का हिस्ट्रीशीटर बदमाश देवेन्द्र उर्फ देबू फरार चल रहा है। जिसे पकड़ने के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।

Hindi News / Jaipur / कियोस्क संचालक को बंधक बनाकर लूट करने वाले बदमाशों की होगी शिनाख्त परेड

ट्रेंडिंग वीडियो