scriptRajasthan By-Polls: सुपर हॉट सीट बनी खींवसर, इन नेताओं की बदजुबानी सियासी सुर्खियों में | khinvsar election 2024 rlp bjp and congress candidates targeted each other | Patrika News
जयपुर

Rajasthan By-Polls: सुपर हॉट सीट बनी खींवसर, इन नेताओं की बदजुबानी सियासी सुर्खियों में

Rajasthan By Election 2024: उपचुनाव में अब राजस्थान की खींवसर सीट सबसे हॉट सीट बन गई है। क्योंकि यहां मुकाबला बहुत दिलचस्प होने वाला है।

जयपुरNov 13, 2024 / 07:30 am

Alfiya Khan

जयपुर। विधानसभा उप चुनाव के लिए मैदान में उतरे प्रत्याशी दिन-रात गांव-ढाणियों में मतदाताओं की नब्ज टटोलने और मान-मनुहार करने में जुटे हैं। रात को भी घर-घर जाकर मतदाताओं को जगाकर वोट की गुहार लगा रहे हैं। इस बीच नेताओं की बदजुबानी भी सियासी सुर्खियों में बनी हुई है।
उपचुनाव में अब राजस्थान की खींवसर सीट सबसे हॉट सीट बन गई है। क्योंकि यहां मुकाबला बहुत दिलचस्प होने वाला है। यहां आरएलपी, भाजपा और कांग्रेस नेताओं के बीच जुबानी जंग किसी अखाड़े से कम नहीं। आरएलपी के हनुमान बेनीवाल , भाजपा की ज्योति मिर्धा और कांग्रेस की दिव्या मदेरणा के बीच तीखी नोकझोंक और बयानबाजी चर्चा में आ गई है।
सुर्खियों में, आरएलपी अध्यक्ष हनुमान बेनीवाल की पत्नी कनिका बेनीवाल का मुकाबला भाजपा के तेजतर्रार नेता रेवत राम डांगा से है, जबकि कांग्रेस पार्टी से पूर्व आईपीएस सवाई सिंह चौधरी की पत्नी रतन चौधरी मैदान में हैं। हनुमान बेनीवाल को अपनी पत्नी कनिका बेनीवाल को जिताने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है।

ये बयान बने सियासी सुर्खियों में

भाजपा नेता डॉ. ज्योति मिर्धा ने दावा किया है कि नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल जिस घर में रहते हैं। उस घर का बिजली बिल पिछले छह साल से बकाया है। जिसमें करीब 10 लाख का बिजली बिल बकाया होना बताया गया है।
वहीं नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने दिव्या मदेरणा पर हमला बोलते हुए नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा था, “दिव्या मदेरणा के बाप की जो CD आई थी, जिसे आज भी बच्चे 50-50, 60-60 मिनट चलाकर देखते हैं। वो इधर-उधर घूमते चल रही हैं, उनको तो कुएं में डूबकर मर जाना चाहिए। वहीं दिव्या मदरेणा ने तंज कसते हुए कहा कि इस बार हालत बड़ी खराब है बेनीवाल वोट हासिल करने के लिए घर-घर जाकर सुबह 4-4 बजे तक लोगों के पैर पकड़ रहे हैं।
इन तीखी बहसों के बीच जो सुर्खियां बन रही हैं, उससे वफ़ादारी और विकास के वादों के असली मुद्दे उजागर होते हैं। पिछले उपचुनाव में हनुमान बेनीवाल ने अपने भाई को चुनाव लड़ाया था लेकिन इस बार उन्होंने अपनी पत्नी कनिका बेनीवाल को प्रत्याशी बनाकर आगे किया है।
वहीं दूसरी तरफ भाजपा नेता रेवत राम डांगा जो 2023 में बेनीवाल से 2,095 वोटों के अंतर से हार गए थे। हनुमान बेनीवाल के पहले भाई और अब पत्नी के चुनाव लड़ने पर उन्होंने कहा कि आरएलपी एक परिवारवाद वाली पार्टी है, यह सत्ता पर काबिज होने की कोशिश में है।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan By-Polls: सुपर हॉट सीट बनी खींवसर, इन नेताओं की बदजुबानी सियासी सुर्खियों में

ट्रेंडिंग वीडियो