राजस्थान हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किए गए मौजूदा कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश श्रीवास्तव दिसम्बर 2009 में छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में न्यायाधीश नियुक्त हुए और अक्टूबर 2021 में छत्तीसगढ़ से तबादला होकर राजस्थान हाईकोर्ट आए। इनके अलावा न्यायाधीश बिश्नोई व न्यायाधीश भंसाली भी राजस्थान हाईकोर्ट से हैं और दोनों ही जनवरी 2013 में न्यायाधीश नियुक्त हुए। कॉलेजियम ने न्यायाधीश बिश्नोई को राजस्थान हाईकोर्ट के वरिष्ठतम न्यायाधीश होने के नाते मुख्य न्यायाधीश बनाने की सिफारिश की थी, जबकि राजस्थान हाईकोर्ट से ही दूसरे न्यायाधीश भंसाली को उनकी कानून पर मजबूत पकड़ के कारण मुख्य न्यायाधीश बनाया गया है।
न्यायाधीश बिश्नोई ने राजस्थान हाईकोर्ट में 652 से अधिक फैसले ऐसे दिए, जो रिपोर्टेबल हुए। वहीं न्यायाधीश भंसाली के 1230 से अधिक फै सले रिपोर्टेबल हुए। इन तीनों के अलावा न्यायाधीश चक्रधारी शरण सिंह को ओडिसा हाईकोर्ट, न्यायाधीश एस वैद्यनाथन को मेघालय हाईकोर्ट और न्यायाधीश ऋतु बाहरी को उत्तराखंड हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है।