अधिकतर शहरों में शनिवार को न्यूनतम तापमान पांच डिग्री से कम रहा। सबसे कम न्यूनतम तापमान फतेहपुर में माइनस 1.3 डिग्री दर्ज किया गया। यहां चार दिन से लगातार तापमान जमाव बिन्दु से नीचे है। वहीं जोबनेर में न्यूनतम तापमान 1.5 डिग्री दर्ज किया गया।
रात के पारे में छह डिग्री तक गिरावट
प्रदेश में शीतलहर के चलते रात के पारे मेें पिछले 24 घंटों में छह डिग्री तक गिरावट दर्ज की गई है। कोटा में छह डिग्री, भीलवाड़ा में 5, अजमेर में 4.9, डबोक में 5, बीकानेर में 4 डिग्री तक गिरावट हुई है। यह भी पढ़ें:
चौमूं-चाकसू तक जयपुर मेट्रो चलाने की तैयारी, जगतपुरा को भी मिल सकती है सौगात प्रदेश के प्रमुख शहरों का न्यूनतम तापमान
माउंट आबू में 1.4, करौली में 1.9, चूरू में 2.4, भीलवाड़ा में 2.6, चित्तौड़गढ़ में 3.2, उदयपुर में 3.4, अंता-बारां में 3.7, सीकर में 4.0, पिलानी में 4.5, संगरिया में 4.9, जयपुर में 6.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।