अग्निशमन विभाग ने दीपावली पर संभावित हादसों से त्वरित निपटने के लिए शहर के 11 थानों पर दमकल गाड़ियां तैनात करने की योजना बनाई है। जयपुर शहर में रामगंज थाना, आदर्शनगर थाना, मानसरोवर थाना, प्रताप नगर थाना और सीतापुरा थाना समेत 11 थानों पर एक—एक दमकल उपलब्ध रहेगी। इसके लिए अग्निशमन बेड़े ने एक्शन प्लान तैयार कर लिया है। नगर निगम में फायर उपायुक्त रामकिशोर मीणा ने अग्निशमन बेड़े की तैयारियों की समीक्षा की है।
दीपावली के दौरान चारदीवारी इलाके में अग्निजनित हादसों से निपटने के लिए विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं। अग्निशमन विभाग चारदीवारी इलाके की तंग गलियों तक पहुंचने के लिए 20 फायर बाइक तैनात कर रहा है। 24 घंटे फायर बाइक उपलब्ध रहेंगी। अग्निशमन विभाग की फायर बाइक शहर की तंग गलियों तक पहुंचने में सक्षम है।
दीपावली पर अग्नि हादसों से निपटने के लिए खास इंतजामात किए गए हैं। अग्निशमन बेड़ा पूरी तरह से तैयार रहेगा। लेकिन शहर के लोगों को भी पटाखे चलाने और आतिशबाजी के दौरान सावधानी बरतनी होगी, ताकि अग्नि हादसे हो ही ना।
जगदीश फुलवारिया, चीफ फायर आॅफिसर, नगर निगम