RPSC ने भर्ती के लिए सीटों की संख्या बढ़ाई
इधर, राजस्थान लोक सेवा आयोग ने कृषि अधिकारी के कई पदों के लिए भर्ती निकाली थी। इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों से आवेदन भी लिए गए थे। लेकिन आयोग ने एक अहम फैसला लेते हुए इस भर्ती के लिए सीटों की संख्या बढ़ा दी है। पहले जहां इस भर्ती के माध्यम से 25 सीटों को भरा जाना था, वहीं अब इसे 52 कर दिया गया है। इसके लिए जो उम्मीदवार अभी तक आवेदन नहीं कर पाए हैं, वो अब 29 नवंबर से 13 दिसंबर तक के बीच आवेदन कर सकते हैं।RPSC Agriculture Officer Exam में कुल 150 सवाल पूछे जाएंगे। जिसमें नेगेटिव मार्किंग एक तिहाई अंक रखी गई है। तीन सवाल गलत होने पर वक सही सवाल को काट दिया जाएगा। इस परीक्षा में अभ्यर्थियों को कुल 2 घंटे 30 मिनट का समय दिया जाएगा।