जयपुर शहर के एक थाने में पड़ोसी के खिलाफ शनिवार को 9 वर्षीय से बालिका से अश्लील हरकत करने का मामला पोक्सो एक्ट के तहत दर्ज करवाया है। पड़ोस में रहने वाली अन्य महिला ने आरोपी की करतूत देख उसे रंगे हाथ पकड़ लिया। लेकिन उस समय तो आरोपी भाग गया। पुलिस ने बच्ची की मां की रिपोर्ट पर रविवार को ठेले पर सब्जी बेचने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि घटना के समय बालिका की मां निजी हॉस्पिटल में काम करने गई हुई थी। मां घर लौटी तो पड़ोसी महिला ने आरोपी की करतूत बताई। मां ने बेटी से पूछताछ के बाद थाने में ूमामला दर्ज करवाया।