हाईटेक सिटी पर प्रजेंटेशन
नगरीय विकास विभाग के प्रमुख सचिव वैभव गालरिया को बीते दिनों बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप (बीसीजी) ने हाईटेक सिटी को लेकर प्रजेंटेशन दिया। प्रोजेक्ट लीडर रमन ने हाईटेक सिटी विकसित करने के विकल्पों, इसके लाभ और रोजगार को लेकर जानकारी दी। प्रजेंटेशन के दौरान उन्होंने शहर से हाईटेक सिटी की कनेक्टिविटी, मिक्स यूज जोनिंग, सोशल इंफ्रास्ट्रचर, स्मार्ट सिटी इन्फ्रास्ट्रचर, वालिटी यूटीलिटी इंफ्रास्ट्रचर आदि के बारे में जानकारी दी।जुलाई में जेडीए भेज चुका सरकार को रिपोर्ट
जेडीए की एक टीम ने अहमदाबाद, पुणे और हैदराबाद का दौरा किया। रिपोर्ट राज्य सरकार को भेजी जा चुकी है। फागी में जेडीए के पास करीब 400 हेक्टेयर जमीन उपलब्ध है। वहीं, आगरा रोड स्थित रिंग रोड के पास जेडीए की 100 हेक्टेयर जमीन है। वहीं, बस्सी में जेडीए के पास जमीन कम है। यहां जमीन अवाप्त करनी पड़ेगी।दो बड़ी हाईटेक सिटी
गिफ्ट सिटी: अहमदाबाद के गिफ्ट सिटी में अभी 450 से अधिक कंपनियां हैं और यहां 20 हजार से अधिक युवाओं को रोजगार मिल रहा है। वर्ष 2020 में यहां 129 कंपनियां थीं।साइबराबाद: आइटी क्षेत्र में हैदराबाद ने देशभर में अलग पहचान बनाई है। साइबराबाद के आइटी कॉरिडोर में माइक्रोसॉफ्ट, विप्रो, टीसीएस से लेकर इंफोसिस जैसी नामी कंपनियों के कार्यालय हैं। आइटी क्षेत्र के काम करने वाले हर युवा का सपना साइबराबाद में काम करने का होता है।