scriptJaipur Weather : जयपुर में मौसम नरम-गरम, सुबह दिखी राजधानी में प्रदूषण की धुंध | Jaipur Weather: Weather in Jaipur is mild and warm, pollution haze seen in the capital in the morning | Patrika News
जयपुर

Jaipur Weather : जयपुर में मौसम नरम-गरम, सुबह दिखी राजधानी में प्रदूषण की धुंध

राजधानी जयपुर में मौसम का मिजाज नरम-गरम बना हुआ है। आज सुबह राजधानी में प्रदूषण की छाई धुंध भी दिखाई दी।

जयपुरNov 08, 2024 / 08:37 am

Mohan Murari

– गुलाबी नगर जयपुर में सर्दी के तेवर नरम

– प्रदेश के पूर्वी इलाकों में बढ रही है सर्दी

जयपुर। राजधानी जयपुर में मौसम का मिजाज नरम-गरम बना हुआ है। आज सुबह राजधानी में प्रदूषण की छाई धुंध भी दिखाई दी। इससे सुबह मौसम में हल्की गर्माहट नजर आई। इस कारण सर्दी के तेवर अभी नरम नजर आ रहे हैं। जबकि प्रदेश के पूर्वी इलाकों में सर्दी का जोर बढ़ने लगा है। वहीं प​श्चिमी जिलों में अभी भी गर्मी के तेवर दिखाई दे रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार, अभी उत्तरी हवाओं की कमजोर ​िस्थति से मौसम में गर्माहट बनी हुई है। आगामी दिनों में विंड पैटर्न में बदलाव होने के बाद सर्दी का जोर बढ़ेगा और प्रदेश में कड़ाके की सर्दी का दौर शुरू होगा।
जानकारी के अनुसार, प्रदेश में कार्तिक मास में गुलाबी सर्दी फिलहाल ठिठक गई है। पश्चिमी मैदानी हवाओं के कारण प्रदेश में दिन में पारा 30 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा दर्ज होने के कारण अभी सर्दी के तेवर ढीले हैं। दूसरी तरफ मौसम विभाग ने आगामी 14 नवंबर तक प्रदेश के मौसम में बड़े बदलाव की संभावना से इनकार किया है। बीते 24 घंटे में प्रदेश में मौसम शुष्क रहा और अधिकतम तापमान ज्यादातर इलाको में 30 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा रहने से धूप की तपिश भी लोगों को महसूस हो रही है। हालांकि बीती रात प्रदेश के कई जिलों में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से कम रेकॉर्ड हुआ, लेकिन गुलाबी सर्दी का असर फिलहाल सुबह-शाम तक ही सीमित रहा है। पश्चिमी हवाएं चलने से प्रदेश के पश्चिमी मैदानी इलाकों में दिन का तापमान 37 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज हो रहा है। बाड़मेर में अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रेकॉर्ड हुआ, जो मैदानी इलाकों में सर्वाधिक रहा है। वहीं जैसलमेर, जोधपुर और जालोर जिले भी सर्वाधिक गर्म रहे हैं। हालांकि अधिकतम तापमान ज्यादा रहने के बावजूद रात के तापमान में हो गिरावट से लोगों को गर्मी के तीखे तेवरों से आंशिक राहत मिल रही है।
13 नवंबर तक मौसम में बदलाव नहीं

मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के मौसम में आगामी 13 नवंबर तक बदलाव नहीं होने व दिन में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। ज्यादातर इलाको में दिन में पारा 30 डिग्री से अधिक रहने और रात के तापमान में उतार चढ़ाव रहने की संभावना है। नवंबर के दूसरे पखवाड़े में प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने व उत्तर पूर्वी इलाकों में हल्की धुंध का असर बढ़ने पर पारे में और ज्यादा गिरावट होने के आसार हैं। विंड पैटर्न में आगामी दिनों में बदलाव होने पर सर्दी का जोर बढ़ने का पूर्वानुमान है।

Hindi News / Jaipur / Jaipur Weather : जयपुर में मौसम नरम-गरम, सुबह दिखी राजधानी में प्रदूषण की धुंध

ट्रेंडिंग वीडियो