scriptJaipur News: विधायक की फर्जी आईडी दिखाकर बचा रहा था टोल, इस तरह पकड़ा गया | Jaipur News: who misused the fake ID of the MLA at the toll booth was arrested | Patrika News
जयपुर

Jaipur News: विधायक की फर्जी आईडी दिखाकर बचा रहा था टोल, इस तरह पकड़ा गया

Jaipur News: थानाप्रभारी प्रदीप शर्मा ने बताया कि विधायक रामनिवास गावड़िया की शिकायत पर मामला दर्ज किया था। जिसमें बताया था कि उनकी फर्जी आइडी से टाटियावास टोल प्लाजा से गाड़ी निकाली गई है, इससे उसकी छवि धूमिल हुई है।

जयपुरOct 03, 2024 / 10:29 am

Santosh Trivedi

mla fake id card toll plaza
Jaipur News: चौमूं/रामपुरा डाबड़ी. नागौर के परबतसर विधायक की फर्जी आईडी से जयपुर-सीकर हाईवे पर टाटियावास टोल प्लाजा से गाड़ी निकालने एवं विधायक की आईडी का दुरुपयोग करने के आरोप में चौमूं थाना पुलिस ने एक जने को गिरफ्तार किया है। थानाप्रभारी प्रदीप शर्मा ने बताया कि विधायक रामनिवास गावड़िया की शिकायत पर मामला दर्ज किया था। जिसमें बताया था कि उनकी फर्जी आइडी से टाटियावास टोल प्लाजा से गाड़ी निकाली गई है, इससे उसकी छवि धूमिल हुई है।
विधायक ने डीजीपी को भी लिखित में शिकायत दी थी। मामला दर्ज होने पर पुलिस ने जांच करते टोल प्लाजा पर सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। इस पर आरोपी को चिह्नित करते हुए बगरू नरवलिया रोड पानी की टंकी के पास निवासी पवन कुमार शर्मा को गिरफ्तार किया है। यहां टोल प्लाजा पर पहले भी कई विधायकों व अन्य अधिकारियों की डमी आईडी कई चालकों से पकड़ी जा चुकी है।
यह भी पढ़ें

राजस्थान के इस विधानसभा क्षेत्र को मिली सौगात, 23 करोड़ रुपए में यहां-यहां बनेंगी 25 सड़कें

ब्लैक फिल्म लगी 2 जीप जब्त…

थाना पुलिस ने शहर में कार्रवाई करते हुए ब्लैक फिल्म लगी दो जीप को भी जब्त की है। थानाप्रभारी प्रदीप शर्मा ने बताया कि चौमूं शहर में यूपी और हरियाणा नंबर की ब्लैक गाड़ियों का क्रेज देखने को मिल रहा है। जिन पर ब्लैक फिल्म लगी हुई है। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए दो गाड़ियों को पकड़ा है। जिनके पास कागज वगैरह भी नहीं मिले।

Hindi News / Jaipur / Jaipur News: विधायक की फर्जी आईडी दिखाकर बचा रहा था टोल, इस तरह पकड़ा गया

ट्रेंडिंग वीडियो