scriptJaipur News: बच्चों से पैर दबवा रही थी टीचर, वायरल वीडियो देखकर भड़के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर, लिया ऐसा एक्शन | Jaipur News: Teacher suspended for making students massage her feet in school, video went viral | Patrika News
जयपुर

Jaipur News: बच्चों से पैर दबवा रही थी टीचर, वायरल वीडियो देखकर भड़के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर, लिया ऐसा एक्शन

Jaipur News: राजधानी जयपुर के सरकारी स्कूल में शिक्षिका ने कक्षा में बच्चों से दबवाए पैर, वीडियो हुआ था वायरल

जयपुरOct 11, 2024 / 10:37 am

Rakesh Mishra

Teacher suspended in Rajasthan
Jaipur News: राजधानी जयपुर के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय करतारपुरा में कक्षा में शिक्षिका के सोने और बच्चों से पैर दबवाए जाने के मामले को शिक्षा विभाग ने गंभीरता से लिया है। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के निर्देश पर विभाग ने शिक्षिका को निलंबित कर दिया है।
जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक जगदीश मीणा की ओर से इसके आदेश जारी किए गए। मीणा ने बताया कि बुधवार को सोशल मीडिया पर करतारपुरा स्कूल का एक वीडियो वायरल हुआ था। इसमें शिक्षिका लेवल प्रथम रेखा सोनी कक्षा में सो रही थीं और बच्चे उनके पैर दबा रहे थे। इस पर प्रौढ़ शिक्षा अधिकारी (सीबीईओ) पश्चिम को मामले की जांच सौंपी गई। जांच में शिक्षिका दोषी पाई गईं। निलंबित शिक्षिका रेखा सोनी का मुख्यालय निदेशालय प्रारंभिक शिक्षा बीकानेर रखा गया है।
दरअसल स्कूल के ही किसी स्टाफ ने इस हरकत का मोबाइल से वीडियो बना लिया। वीडियो वायरल हुआ तो अध्यापिका की पोल खुल गई। हालांकि वीडियो कब का है। यह जानकारी सामने नहीं आई है। इस संबंध में स्कूल प्रिंसिपल अंजू चौधरी का कहना था कि मुझे भी वीडियो के माध्यम से घटनाक्रम का पता चला है। इस मामले में शिक्षिका से स्पष्टीकरण मांगा जाएगा। इसके बाद ही पूरे मामले की जानकारी होगी।

Hindi News / Jaipur / Jaipur News: बच्चों से पैर दबवा रही थी टीचर, वायरल वीडियो देखकर भड़के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर, लिया ऐसा एक्शन

ट्रेंडिंग वीडियो