scriptछह साल की Love Story अंजाम तक नहीं पहुंची तो प्रेमी युगल ने उठाया खौफनाक कदम | Jaipur news: lover couple consumed poison in hotel death of girl | Patrika News
जयपुर

छह साल की Love Story अंजाम तक नहीं पहुंची तो प्रेमी युगल ने उठाया खौफनाक कदम

प्रेमी युगल ने होटल में खाया विषाक्त, युवती की मौत, युवक का इलाज जारी, युवती के पिता ने युवक के विरुद्ध दर्ज करवाया बलात्कार व हत्या का मामला

जयपुरOct 10, 2022 / 07:35 pm

pushpendra shekhawat

Love couple

छह साल की Love Story अंजाम तक नहीं पहुंची तो प्रेमी युगल ने उठाया खौफनाक कदम

जयपुर. सिंधीकैप इलाके में प्रेमी युगल के विषाक्त खाने का मामला सामने आया है। इलाज के दौरान युवती की मौत हो गई तथा युवक का एक निजी अस्पताल में इलाज जारी है। युवती के पिता ने सिंधी कैंप थाने में युवक के विरुद्ध बलात्कार व हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है।
सिंधीकैंप थानाधिकारी गुंजन सोनी ने बताया कि करणी विहार निवासी युवती व गैटोर रोड, ब्रह्मपुरी निवासी युवक एक दूसरे को छह साल से जानते थे। दोनों का परिचय सोशल मीडिया के माध्यम से हुआ था। युवक ने 6 अक्टूबर को युवती को होटल में बुलाया। दोनों खुद की आइडी पर होटल में रुके थे। वहीं पर उन्होंने विषाक्त पदार्थ खाया।
तबीयत बिगड़ने लगी तो युवक ने दोस्तों को फोन कर बुलाया। दोस्त ने वहां पहुंचकर एंबुलेंस से दोनों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान शनिवार को युवती की मौत हो गई। युवक का इलाज जारी है। 9 अक्टूबर को युवती के पिता ने युवक के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई है। इसमें बताया कि युवती के शरीर पर कुछ जगह कट के निशान थे। पुलिस को समय पर सूचना नहीं मिली, जिससे मृत्यु से पहले युवती के बयान भी नहीं हो सके।
उधर, अस्पताल में भर्ती युवक का कहना है कि वह युवती से शादी करना चाहता था, लेकिन, युवती के घर वाले तैयार नहीं थे। वह युवती के घर भी गया लेकिन परिवार वाले आक्रामक हो उठे जिसके चलते उन्होंने आखिरी कदम उठाया। वहीं युवती के पिता का आरोप है कि युवती को जहर देकर खुद को बचाने के लिए युवक ने विषाक्त खाया है। अब पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है कि युवती से जबरदस्ती की गई है या नहीं।

Hindi News / Jaipur / छह साल की Love Story अंजाम तक नहीं पहुंची तो प्रेमी युगल ने उठाया खौफनाक कदम

ट्रेंडिंग वीडियो