सिंधीकैंप थानाधिकारी गुंजन सोनी ने बताया कि करणी विहार निवासी युवती व गैटोर रोड, ब्रह्मपुरी निवासी युवक एक दूसरे को छह साल से जानते थे। दोनों का परिचय सोशल मीडिया के माध्यम से हुआ था। युवक ने 6 अक्टूबर को युवती को होटल में बुलाया। दोनों खुद की आइडी पर होटल में रुके थे। वहीं पर उन्होंने विषाक्त पदार्थ खाया।
तबीयत बिगड़ने लगी तो युवक ने दोस्तों को फोन कर बुलाया। दोस्त ने वहां पहुंचकर एंबुलेंस से दोनों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान शनिवार को युवती की मौत हो गई। युवक का इलाज जारी है। 9 अक्टूबर को युवती के पिता ने युवक के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई है। इसमें बताया कि युवती के शरीर पर कुछ जगह कट के निशान थे। पुलिस को समय पर सूचना नहीं मिली, जिससे मृत्यु से पहले युवती के बयान भी नहीं हो सके।
उधर, अस्पताल में भर्ती युवक का कहना है कि वह युवती से शादी करना चाहता था, लेकिन, युवती के घर वाले तैयार नहीं थे। वह युवती के घर भी गया लेकिन परिवार वाले आक्रामक हो उठे जिसके चलते उन्होंने आखिरी कदम उठाया। वहीं युवती के पिता का आरोप है कि युवती को जहर देकर खुद को बचाने के लिए युवक ने विषाक्त खाया है। अब पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है कि युवती से जबरदस्ती की गई है या नहीं।