ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के जनरल सेक्रेटरी मौलाना डॉ. यासूब अब्बास ने हवामहल विधायक बालमुकुंदाचार्य पर महिलाओं से अभद्रता करने और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से भी बात कर उन्हें पूरी स्थिति से अवगत करवाया। साथ ही शिया समुदाय का एक डेलिगेशन जल्द ही मुख्यमंत्री भजनलाल को मामले से अवगत करवाएगा।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी खुद सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास की बात करते हैं। लेकिन कुछ लोग ऐसे हैं जो हल्की पॉपुलैरिटी (लोकप्रियता) के लिए इस तरह की हरकतें करते हैं और गंगा-जमुनी तहजीब को नुकसान पहुंचाते हैं। हिन्दू-मुस्लिम हमेशा से प्यार से रहे हैं, लेकिन कुछ लोग हैं जो उन्हें बांटने का काम कर रहे हैं।
बोर्ड लगाने का मामला
सदर इंतजामिया कमेटी शिया वक्फ इमाम बारगाह के ताहिर हुसैन ज़ैदी ने बताया कि वक्फ बोर्ड की जमीन के पूरे कागज उनके पास मौजूद हैं। यहां जो बोर्ड लगे हैं वे वर्षों पुराने हैं।