लोट्स विला विकास समिति के सचिव अजयकुमार मीना ने बताया कि जगतपुरा में लोट्स विला कॉलोनी जब विकसित की गई थी, तब वर्ष 2006 में जेडीए ने सेक्टर रोड बनाई थी। उसके बाद जेडीए ने एक बार भी सेक्टर रोड की सुध नहीं ली। आज सड़क पर जगह—जगह गड्ढ़े हो गए है। सेक्टर रोड की जगह गांव की पंगडंडी नजर आने लगी है। बारिश होने पर सड़क टापू में बदल जाती है। उन्हेांने बताया कि सड़क बनवाने के लिए कई बार जेडीए आयुक्त और अभियंताओं से मिल चुके है।
3 हजार लोग हो रहे रोजाना परेशान
स्थानीय निवासियों ने बताया कि यह सेक्टर रोड आस—पास की कई कॉलोनियों के लिए लिंक रोड का काम करती है। यहां से कई कॉलोनियों की सड़क गुजरती है। यहां से रोजाना करीब 3 हजार लोगों का आवागमन होता है, लेकिन मुख्य मार्ग होने के बावजूद भी जेडीए के अधिकारियों ने इस सड़क की एक बार भी मरम्मत नहीं करवाई। सड़क नवीनीकरण कराना तो दूर, पेचवर्क तक नहीं कराए गए।