scriptशराब पीने से रोका तो फायरिंग, आरोपी युवती गिरफ्तार | Jaipur crime news: anjani mata mandir karoli firing girl arrested | Patrika News
जयपुर

शराब पीने से रोका तो फायरिंग, आरोपी युवती गिरफ्तार

करौली के अंजनी माता के मंदिर के पास पी रहे थे शराब, राह चलते युवक ने टोका तो कहासुनी के बाद की थी फायरिंग, घायल युवक का चल रहा इलाज, आरोपी युवती जयपुर से गिरफ्तार

जयपुरDec 13, 2022 / 07:38 pm

pushpendra shekhawat

firing girl

शराब पीने से रोका तो फायरिंग, आरोपी युवती गिरफ्तार

जयपुर। मंदिर के पास शराब पीने से रोकने पर गोली मारकर युवक को घायल करने के मामले में पुलिस ने एक युवती को गिरफ्तार किया है।। करौली थाने से फायरिंग के मामले में वांछित आरोपित को रामनगरिया थाना पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि करौली थाने से टोडाभीम करौली निवासी आरोपित रेखा मीणा (20) के जयपुर में जगतपुरा इलाके में रूकने की सूचना मिली। इस पर पुलिस टीम रेखा मीणा की तलाश के लिए इलाके के अलग -अलग स्थानों पर तस्दीक कर गिरफ्तार किया।
जानकारी के अनुसार 29 नवम्बर की शाम को रेखा मीणा सहित चार युवक व दो युवतियां शराब पी रहे थे। बिरवास गांव निवासी छात्र योगेश राजपूत (19) दोपहर में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय से घर लौट रहा था। इस दौरान रास्ते में अंजनी माता मंदिर के समीप चार युवक व दो युवतियां शराब पी रहे थे। छात्र ने समीप में ही मंदिर होने की बात कहते हुए शराब पी रहे युवक-युवतियों को टोका तो कहासुनी हो गई।
इस बीच आरोपी युवकों में से एक जने ने योगेश पर फायरिंग कर दी। पीठ में गोली लगने से छात्र घायल हो गया। इसके बाद आरोपी एक चौपहिया वाहन और एक बाइक से फरार हो गए। पीड़ित का इलाज चल रहा है। वहीं इस मामले में हिण्डौन सदर थाना क्षेत्र के कोटरा ढहर गांव निवासी धीर सिंह मीना, दौसा जिले के मेंहदीपुर बालाजी थाना क्षेत्र के गांव गौटेरा निवासी हरकेश मीना व कुडगांव थाना क्षेत्र के लोंगटीपुरा निवासी पूजा मीना को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

Hindi News / Jaipur / शराब पीने से रोका तो फायरिंग, आरोपी युवती गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो