scriptस्कूली छात्र एसयूवी लेकर रिंग रोड पहुंचे, तेज गति में कार ने खाई पांच पलटी, एक की मौत | jaipur accident news today, ring road accident jaipur | Patrika News
जयपुर

स्कूली छात्र एसयूवी लेकर रिंग रोड पहुंचे, तेज गति में कार ने खाई पांच पलटी, एक की मौत

मानसरोवर स्थित नीरजा मोदी स्कूल के छात्र लग्जरी कार लेकर रिंग रोड पर पहुंच गए, जहां सोमवार देर रात दर्दनाक हादसा हुआ।

जयपुरFeb 08, 2023 / 01:51 pm

Santosh Trivedi

accident_2.jpg

,,,,

पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क/जयपुर। मानसरोवर स्थित नीरजा मोदी स्कूल के छात्र लग्जरी कार लेकर रिंग रोड पर पहुंच गए, जहां सोमवार देर रात दर्दनाक हादसा हुआ। तेज गति में चल रही कार डिग्गी रोड पुलिया के पास अनियंत्रित होकर लगातार पांच पलटी खा गई। साथी छात्र दूसरी कार में सवार थे, जिन्होंने छात्रों को अस्पताल पहुंचाने के बजाय उन्हें घायल अवस्था में घर के बाहर पटक गए। इनमें एक छात्र की मौत हो गई तथा दूसरा गम्भीर घायल है। मुहाना थाना पुलिस का कहना है कि छात्र रात को कहीं पार्टी मनाने निकले थे।

मृतक छात्र मीत (18) महारानी फार्म पृथ्वीराज नगर निवासी व्यवसायी नवीन बडाया का इकलौता बेटा था। घायल अर्बन चौधरी सूरज नगर सांगानेर निवासी है। उसका एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने बताया कि हादसा सोमवार रात करीब साढ़े तीन बजे रिंग रोड पर डिग्गी पुलिया के पास हुआ। एक ट्रक चालक ने हाईवे पेट्रोलिंग को सूचना दी। पेट्रोलिंग टीम जब मौके पर पहुंची तो उसमें घायल छात्र नहीं थे। उन्हें दूसरी कार में सवार साथी छात्र ले जा चुके थे। कार को क्रेन की सहायता से मौके से हटवाया गया।

यह भी पढ़ें

मां तलाशती रही, पत्थरों के साथ-साथ बॉयलर में पहुंच गया बच्चा, बॉल मिल के बॉयलर में मिला शव

दोस्त घायल को घर के बाहर छोड़ गए:
जांच अधिकारी कल्याण प्रसाद ने बताया कि साथी छात्र मीत बड़ाया को उसके घर के बाहर छोड़ गए। जिसे पड़ोसियों ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज के दौरान छात्र ने दम तोड़ दिया। मृतक का एसएमएस अस्पताल में पोस्टमार्टम करा पुलिस ने शव परिजन को सौंप दिया है। नवीन बडाया ने बताया कि मीत 12 वीं में नीरजा मोदी स्कूल में पढ़ता था। सुबह सोमवार स्कूल की फेयरवेल पार्टी में जाने की बोल निकला था। मंगलवार सुबह दो बच्चे मीत को घर के बाहर घायल अवस्था में छोड़ गए। हमें कुछ भी नहीं पता कि हादसा कैसे हुआ।

Hindi News / Jaipur / स्कूली छात्र एसयूवी लेकर रिंग रोड पहुंचे, तेज गति में कार ने खाई पांच पलटी, एक की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो