इधर पुलिस को देख खेत में भागा वांटेड, पीछा कर पकड़ा करधनी थाना पुलिस ने आधा दर्जन वाहन चोरी के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को टोंक के मालपुरा से गिरफ्तार किया। पुलिस टीम मुखबिर की सूचना पर आरोपी को पकडऩे मालपुरा पहुंची, तब आरोपी टीम को देखकर खेतों में भाग गया। करधनी थानाधिकारी बी.एल. मीना ने बताया कि टीम ने करीब एक किलोमीटर दूरी तक आरोपी का पीछा किया और मूलत: टोंक के सिरोही हाल कालवाड़ में चम्पापुरा निवासी तेजपाल चौधरी (22) को गिरफ्तार किया।। मालपुरा में आरोपी रिश्तेदार के यहां छिपकर रह रहा था। आरोपी के खिलाफ एक दर्जन से अधिक वाहन चोरी के मामले दर्ज हैं। वाहन चोरी की अन्य वारदात के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
यह गिरफ्तार पुलिस ने बताया कि मूलत: टोंक के सिरोही हाल कालवाड़ में चम्पापुरा निवासी तेजपाल चौधरी (22) को गिरफ्तार किया। अन्य वारदात के संबंध में पूछताछ की जा रही है।