महिला कांग्रेस की अध्यक्ष रेहाना रियाज ने परिवारवाद का मामला उठाते हुए कहा कि टिकट से लेकर संगठनात्मक नियुक्तियों में एक ही परिवार का बोलबाला नहीं होना चाहिए। रेहाना रियाज ने इशारों ही इशारों में चूरू के मंडेलिया परिवार पर निशाना साधते हुए कहा कि एक ही परिवार का बार-बार जिलाध्यक्ष नहीं होना चाहिए। प्रदेश में कई जिले ऐसे हैं जहां पर मंत्री., विधायक और जिला अध्यक्ष एक ही परिवार के हैं। यह सही नहीं है।
वहीं प्रदेश उपाध्यक्ष और विधायक रामलाल जाट ने जिलाध्यक्षों और ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्ति का मामला उठाते हुए कहा कि पार्टी को जल्द से जल्ग जिलाध्यक्षों और ब्लॉक अध्य़क्षों की नियुक्तियां करनी चाहिए जिससे कि कार्यकर्ताओं में जोश बना रहे। अजय माकन ने उन्हें जल्द नियुक्तियों का भरोसा दिलाया।
कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अजय माकन पीसीसी पदाधिकारियों से वन टू वन मुलाकात का वादा करने के बावजूद पीसीसी पदाधिकारियों से नहीं मिले,जिस पर पीसीसी पदाधिकारी माकन का इंतजार करते ही रह गए।