scriptराजस्थान के IPS को झारखंड में चुनाव ड्यूटी पर भेजा, वे जयपुर में Tea Party करते मिले…सस्पैंड | IPS Kishan Sahay Meena, who left election duty midway in Jharkhand and returned, is suspended, Rajasthan's IPS officer | Patrika News
जयपुर

राजस्थान के IPS को झारखंड में चुनाव ड्यूटी पर भेजा, वे जयपुर में Tea Party करते मिले…सस्पैंड

Rajasthan IPS Kishan Sahay: फिर जेल सेवा, सीआईडी सीबी और आर्म्ड बटालियन में डीआईजी और फिर आईजी चुने गए। वर्तमान में वे ह्यूमन राईट्स में आईजी के पद पर थे और जयपुर में पोस्टेड थे। उनको सरकार ने चुनाव के लिए झारखंड भेजा था, लेकिन वे बीच में ही लौट आए।

जयपुरNov 13, 2024 / 11:20 am

JAYANT SHARMA

FB : “आज दिनाँक 10.11.2024 को जयपुर में सरकारी आवास पर बादल बाल्मीकि, सुभाष, शशि गठेरा, जीतू, किशन बाल्मीकि रोहित गोड़ीवाल को चाय पर आमंत्रित किया।

IPS Kishan Sahay Suspend: राजस्थान के एक आईपीएस अधिकारी को चुनाव आयोग ने निलंबित कर दिया है और बताया जा रहा है कि उनको चार्जशीट भी दी गई है। आईपीएस अधिकारी का नाम किशन सहाय मीणा है और वे 2004 बैच के अधिकारी हैं। उनकी ड्यूटी झारखंड चुनाव में लगाई गई थी और उनके पास चुनाव से संबधित महत्वपूर्ण काम था, लेकिन वे अपने किसी सहायकों को बिना सूचना दिए और बिना नियम फॉलो किए जयपुर लौट आए। बताया जा रहा है कि उन्होनें इसकी जानकारी किसी को नहीं दी। ये सूचना चुनाव आयोग तक पहुचीं तो आज उनको तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
RPS से IPS में हुआ था किशन सहाय मीणा का प्रमोशन

दरअसल साल 2004 बैच के आरपीएस अधिकारी किशन लाल मीणा मूल रूप से अलवर जिले के रहने वाले हैं। 2013 में उनका प्रमोशन कई अन्य अफसर के साथ आईपीएस कैटेगिरी में किया गया। फील्ड की सबसे पहले पोस्टिंग टोंक जिले के एसपी के रूप में रही। फिर अजमेर जीआरपी एसपी रहे और फिर जयपुर क्राइम ब्रांच में एसपी चुने गए। फिर जेल सेवा, सीआईडी सीबी और आर्म्ड बटालियन में डीआईजी और फिर आईजी चुने गए। वर्तमान में वे ह्यूमन राईट्स में आईजी के पद पर थे और जयपुर में पोस्टेड थे। उनको सरकार ने चुनाव के लिए झारखंड भेजा था, लेकिन वे बीच में ही लौट आए।
फेसबुक पर खुद को लिखा युग प्रर्वतक, एक लाख 23 हजार फॉलोअर…

फेसबुक पर खुद को आईपीएस किशन सहाय युग प्रर्वतक लिखते हैं। उनके फेसबुक पर एक लाख 23 हजार से भी ज्यादा फॉलोअर हैं। वे किसी को फॉलो नहीं करते। अक्सर वे अपने आर्टिकल को लेकर विवादों में रहते हैं हर आर्टिकल के नीचे खुद का नाम, पद और नंबर जरूर लिखते हैं। उनके आर्टिकल का विषय अक्सर भगवान, अल्लाह, गॉड, वाहेगुरू होता है। कुछ दिन पहले उन्होनें फेसबुक पर एक पोस्ट डाली थी, जो काफी वायरल हुई थी। उसमें लिखा था कि भगवान या अल्लाह काल्पनिक और अफवाह के अलावा कुछ नहीं है। हाल में ही जब झारखंड में चुनाव चल रहे हैं और उनको झारखंड होना था। इस बीच उनके फेसबुक पर पोस्ट की गई फोटो है । यह फोटो दस नवम्बर को पोस्ट की गई है और इसमें वे कुछ युवाओं के साथ चाय पार्टी पर चर्चा करते दिख रहे हैं।

Hindi News / Jaipur / राजस्थान के IPS को झारखंड में चुनाव ड्यूटी पर भेजा, वे जयपुर में Tea Party करते मिले…सस्पैंड

ट्रेंडिंग वीडियो