scriptनिवेश को लगेंगे पंख: राजस्थान की गोल्ड और तांबे समेत कई खानों की होगी नीलामी, सरकार को इतना मिलेगा राजस्व | Investment Will Get Wings In Rajasthan Mines Including Gold, Copper, Siliceous Will Auctioned Government Will Get Revenue | Patrika News
जयपुर

निवेश को लगेंगे पंख: राजस्थान की गोल्ड और तांबे समेत कई खानों की होगी नीलामी, सरकार को इतना मिलेगा राजस्व

Rajasthan Mines Auction : प्रदेश में आगामी दिनों में कीमती मिनरल के 122 ब्लॉक चिह्नित किए जा रहे हैं। जिन ब्लॉक के कंपोजिट लाइसेंस दिए जाएंगे वे पहले खनिज खोज करेंगे, उसके बाद खनन कर सकेंगे।

जयपुरNov 18, 2024 / 12:18 pm

Akshita Deora

सुनील सिंह सिसोदिया

देश में कीमती खनिज की खानों की नीलामी में पहले नंबर पर चल रहे राजस्थान में जल्द गोल्ड, तांबा, सिलिसियस अर्थ व लाइम स्टोन की खानों की नीलामी और की जा रही है। राजस्थान अभी कीमती धातुओं की 86 खानों की नीलामी कर पहले नंबर पर चल रहा है। इन खानों से प्रदेश सरकार को 50 साल में 2.65 लाख करोड़ की आय होगी। बताया जा रहा है कि 20 और खानों की नीलामी से भी 50 साल में सरकार को लगभग 1 लाख करोड़ रुपए का और राजस्व मिलेगा। इससे निवेश को पंख लगेंगे।
राजस्थान में 82 प्रकार के खनिज मौजूद हैं। इनमें से अभी 57 प्रकार के खनिजों का खनन हो रहा है। देश में प्रधान खनिजों की नीलामी की प्रक्रिया 2016-17 से चल रही है। पहले साल प्रदेश में मात्र 3 खानों की नीलामी हो सकी।
यह दौर वर्ष 2022-23 तक धीमा रहा, लेकिन 2023-24 से तेजी आई है। चालू वर्ष में 32 माइनिंग लीज और कंपोजिट लाइसेंस की नीलामी कर रेकॉर्ड 86 खानों की नीलामी हो चुकी है। अब 20 और खानों की नीलामी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। पहले चरण की जिन 86 खानों की नीलामी की गई है, इनमें 72 खानों में मिनरल की खोज खान विभाग के स्तर, 12 में भारतीय भू-वैज्ञानिक सर्वेक्षण और 2 में खनिज अन्वेषण निगम लिमिटेड की ओर से की गई थी।
यह भी पढ़ें

खाद्य सुरक्षा योजना को लेकर बड़ी खबर, राजस्थान के 13 लाख परिवार इस कतार में

और 122 खनिज ब्लॉक किए जा रहे चिह्नित

प्रदेश में आगामी दिनों में कीमती मिनरल के 122 ब्लॉक चिह्नित किए जा रहे हैं। जिन ब्लॉक के कंपोजिट लाइसेंस दिए जाएंगे वे पहले खनिज खोज करेंगे, उसके बाद खनन कर सकेंगे।

मेजर मिनरल खान नीलामी में राजस्थान पहले और मध्य प्रदेश तीसरे नंबर पर


नागौर में 39, ब्यावर में 11, जैसलमेर 6, बांसवाड़ा में 5, सीकर, करौली और चित्तौड़गढ़ में 4- 4, उदयपुर और भीलवाड़ा में तीन-तीन, झुंझुनूं और जयपुर में 2-2, कोटा, राजसमंद और बाड़मेर में एक-एक।

20 खानों की नीलामी में 1 गोल्ड की भी


खान विभाग ने 20 खानों की नीलामी की प्रक्रिया शुरू कर दी है, इनमें 17 माइनिंग लीज और 3 कंपोजिट लाइसेंस ब्लॉक दिए जाएंगे। यह खानें गोल्ड, कॉपर, मैगनीज, लाइमस्टोन और सिलीकोसिस अर्थ की हैं।
यह भी पढ़ें

Rajasthan: 137 करोड़ की लागत से सिटी स्टेशन से कलक्टर के बंगले तक बनेगा एलिवेटेड रोड, आज होगा भूमि पूजन

86 खानें इन जिलों में हुईं नीलाम


देश में मेजर मिनरल खानों की नीलामी में राजस्थान पहले नंबर पर है। प्रदेश में अब तक 86 खानें 19260 हेक्टेयर क्षेत्र में नीलामी से आवंटित की गई हैं। जबकि मध्य प्रदेश में नीलामी से 75 खानें 14786 हेक्टेयर क्षेत्र में दी गई हैं। ओडिशा तीसरे नंबर पर है, जहां 48 खानें 12600 हेक्टेयर क्षेत्र में दी गई हैं।

Hindi News / Jaipur / निवेश को लगेंगे पंख: राजस्थान की गोल्ड और तांबे समेत कई खानों की होगी नीलामी, सरकार को इतना मिलेगा राजस्व

ट्रेंडिंग वीडियो