इसके साथ ही विंटर शेड्यूल के मुताबिक जयपुर एयरपोर्ट से पटना, गुवाहाटी, रांची, नागपुर और हिसार के लिए भी फ्लाइट शुरू करने की तैयारी की जा रही है। शेड्यूल के मुताबिक नवंबर के आखिरी हफ्ते तक जयपुर एयरपोर्ट से गुवाहाटी के लिए 7, रांची के लिए 4, नागपुर के लिए 7, पटना के लिए 4 और हिसार के लिए हर हफ्ते 5 फ्लाइट उड़ान भरेंगी। साथ ही भुवनेश्वर, गोवा, अमृतसर और वाराणसी जैसे शहरों के लिए भी फ्लाइट सेवाएं फिर से शुरू होंगी।
हालांकि, इन शहरों के लिए जयपुर एयरपोर्ट से पहले भी फ्लाइट शुरू की गई थीं। लेकिन यात्रियों की कम संख्या और ऑपरेशनल दिक्कतों के चलते एयरलाइंस कंपनियों ने सेवाएं बंद कर दी थीं। ऐसे में अब भुवनेश्वर के लिए 3, गोवा के लिए 7, अमृतसर के लिए 7 और वाराणसी के लिए 7 फ्लाइट शुरू करने का फैसला किया गया है।