Trains Operation Affected Passengers Upset : रेलवे के रतलाम डिवीजन के अमरगढ़-पंच पिपलिया सेक्शन में भारी बारिश के कारण रविवार को जयपुर-मुंबई सुपरफास्ट समेत एक दर्जन से ज्यादा ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ। रेलवे अधिकारियों के अनुसार बांद्रा टर्मिनस-अजमेर, बांद्रा टर्मिनस-बीकानेर ट्रेन का संचालन प्रारम्भिक स्टेशन से रद्द रहा। साथ ही अजमेर-बांद्रा टर्मिनस, बीकानेर-बांद्रा ट्रेन मंदसौर से बांद्रा के मध्य आंशिक रद्द रही। इंदौर-गांधीनगर, उदयपुर-बांद्रा टर्मिनस, बनारस सिटी-अहमदाबाद, जबलपुर-वेरावल, गोरखपुर-अहमदाबाद ट्रेन, गुजरात संपर्क क्रांति, पटना-अहमदाबाद, बांद्रा टर्मिनस-उदयपुर, बीकानेर-बांद्रा टर्मिनस, जयपुर-यशंवतपुर ट्रेन बदले हुए रूट से संचालित हुई।
देरी से पहुंची जयपुर-मुंबई सुपरफास्टजयपुर-मुंबई सुपरफास्ट भी अजमेर,पालनपुर, अहमदाबाद, वडोदरा होकर संचालित हुई। ट्रेन वापसी में जयपुर से 5 घंटे की देरी से रवाना हुई। इस कारण जयपुर से मुंबई जाने वाले यात्री दिनभर ट्रेन के इंतजार में जंक्शन पर बैठे रहे।
यह भी पढ़ें –
जयपुर से धार्मिक स्थलों का ट्रेन कनेक्शन नाममात्र, हरिद्वार के लिए 3 ट्रेनें, अयोध्या के लिए सिर्फ एक, श्रद्धालु मायूसयह भी पढ़ें –
जयपुर जंक्शन से अब 6 ट्रेनों की आवाजाही नहीं, बदल गया है स्टेशन Hindi News / Jaipur / Indian Railways : भारी बारिश से एक दर्जन से अधिक ट्रेनों का संचालन प्रभावित, 2 ट्रेनें रद, यात्री परेशान