scriptIndian Railways : भारी बारिश से एक दर्जन से अधिक ट्रेनों का संचालन प्रभावित, 2 ट्रेनें रद, यात्री परेशान | Indian Railways One Dozen More Trains Operation Affected Due to Heavy Rain Passengers Upset | Patrika News
जयपुर

Indian Railways : भारी बारिश से एक दर्जन से अधिक ट्रेनों का संचालन प्रभावित, 2 ट्रेनें रद, यात्री परेशान

Indian Railways : रेलवे के रतलाम डिवीजन के अमरगढ़-पंच पिपलिया सेक्शन में भारी बारिश से जयपुर-मुंबई सुपरफास्ट समेत एक दर्जन से ज्यादा ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ। दो ट्रेनें रद तो दो ट्रेनें आंशिक रुप से रद हुईं। कई दूसरी का भी संचलन प्रभावित हुआ। यात्री परेशान हुए।

जयपुरSep 18, 2023 / 10:02 am

Sanjay Kumar Srivastava

indian_railways.jpg

Indian Railways

Trains Operation Affected Passengers Upset : रेलवे के रतलाम डिवीजन के अमरगढ़-पंच पिपलिया सेक्शन में भारी बारिश के कारण रविवार को जयपुर-मुंबई सुपरफास्ट समेत एक दर्जन से ज्यादा ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ। रेलवे अधिकारियों के अनुसार बांद्रा टर्मिनस-अजमेर, बांद्रा टर्मिनस-बीकानेर ट्रेन का संचालन प्रारम्भिक स्टेशन से रद्द रहा। साथ ही अजमेर-बांद्रा टर्मिनस, बीकानेर-बांद्रा ट्रेन मंदसौर से बांद्रा के मध्य आंशिक रद्द रही। इंदौर-गांधीनगर, उदयपुर-बांद्रा टर्मिनस, बनारस सिटी-अहमदाबाद, जबलपुर-वेरावल, गोरखपुर-अहमदाबाद ट्रेन, गुजरात संपर्क क्रांति, पटना-अहमदाबाद, बांद्रा टर्मिनस-उदयपुर, बीकानेर-बांद्रा टर्मिनस, जयपुर-यशंवतपुर ट्रेन बदले हुए रूट से संचालित हुई।

देरी से पहुंची जयपुर-मुंबई सुपरफास्ट

जयपुर-मुंबई सुपरफास्ट भी अजमेर,पालनपुर, अहमदाबाद, वडोदरा होकर संचालित हुई। ट्रेन वापसी में जयपुर से 5 घंटे की देरी से रवाना हुई। इस कारण जयपुर से मुंबई जाने वाले यात्री दिनभर ट्रेन के इंतजार में जंक्शन पर बैठे रहे।

यह भी पढ़ें – जयपुर से धार्मिक स्थलों का ट्रेन कनेक्शन नाममात्र, हरिद्वार के लिए 3 ट्रेनें, अयोध्या के लिए सिर्फ एक, श्रद्धालु मायूस

यह भी पढ़ें – जयपुर जंक्शन से अब 6 ट्रेनों की आवाजाही नहीं, बदल गया है स्टेशन

Hindi News / Jaipur / Indian Railways : भारी बारिश से एक दर्जन से अधिक ट्रेनों का संचालन प्रभावित, 2 ट्रेनें रद, यात्री परेशान

ट्रेंडिंग वीडियो