scriptIndian Railways : रेलवे का गिफ्ट, जयपुर से इंदौर के बीच दौड़ेगी स्पेशल ट्रेन, अजमेर शताब्दी पर भी आया बड़ा अपडेट | Indian Railway Gift Jaipur Indore Special train will run 25 October Ajmer Shatabdi Big update | Patrika News
जयपुर

Indian Railways : रेलवे का गिफ्ट, जयपुर से इंदौर के बीच दौड़ेगी स्पेशल ट्रेन, अजमेर शताब्दी पर भी आया बड़ा अपडेट

Indian Railways : जयपुर और इंदौर की जनता को रेलवे ने नया गिफ्ट दिया है। अब जयपुर से इंदौर के बीच स्पेशल ट्रेन दौड़ेगी।

जयपुरOct 21, 2023 / 11:39 am

Sanjay Kumar Srivastava

indian_railways.jpg

Railway Gift

Ajmer Shatabdi Big update : नवरात्रि के अवसर पर रेलवे ने एक बड़ा तोहफा दिया। जयपुर और इंदौर की जनता के चेहरे पर खुशी की लहर आ गई है। अब जयपुर और इंदौर आना और जाना आसान हो गया है। वजह यह है कि त्योहार के कारण ट्रेनों में बढ़ रहे यात्रीभार के मध्य, रेलवे ने जयपुर से इंदौर के बीच त्योहार स्पेशल ट्रेन संचालित करने का निर्णय लिया है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार जयपुर-इंदौर सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन 25 अक्टूबर व 1 नवम्बर को (02 ट्रिप) प्रत्येक बुधवार को जयपुर से रात 09.05 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 07.15 बजे इंदौर पहुंचेगी। इसी प्रकार यह ट्रेन 26 अक्टूबर व 2 नवंबर को (02 ट्रिप) गुरुवार को इंदौर से रात 10.20 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 07.45 बजे जयपुर पहुंचेगी। इधर, रेलवे अजमेर-नई दिल्ली-अजमेर शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन में एक वातानुकूलित कुर्सीयान श्रेणी डिब्बा जोड़ा है। जिससे वेटिंग कम होगी और लोगों को कंफर्म सीट मिल सकेगी।

यह भी पढ़ें – Good News : रेलवे का नवरात्रि पर तोहफा, इस स्टेशन पर रुकेगी एक्सप्रेस व सुपरफास्ट ट्रेन

यह भी पढ़ें – Indian Railways : रेलवे की नई सुविधा, यात्रा की डेट बदले तो टिकट कैंसल से अच्छा मॉडिफिकेशन करवाएं

Hindi News / Jaipur / Indian Railways : रेलवे का गिफ्ट, जयपुर से इंदौर के बीच दौड़ेगी स्पेशल ट्रेन, अजमेर शताब्दी पर भी आया बड़ा अपडेट

ट्रेंडिंग वीडियो