scriptIndian Railway : बड़ा बदलाव, दरभंगा-दौराई ट्रेन रद्द, कई ट्रेनों का संचालन होगा प्रभावित | Indian Railway Darbhanga Daurai train cancelled many trains operation affected | Patrika News
जयपुर

Indian Railway : बड़ा बदलाव, दरभंगा-दौराई ट्रेन रद्द, कई ट्रेनों का संचालन होगा प्रभावित

Indian Railway : रेलवे ने एक बड़ा बदलाव किया है। दरभंगा-दौराई (अजमेर) ट्रेन रद्द रहेगी। साथ ही कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित होगा। जानें वजह क्या है?

जयपुरOct 14, 2023 / 03:50 pm

Sanjay Kumar Srivastava

trains_cancelled_due_to_railway_maintenance_and_development.jpg

India Railway

Indian Railway : रेलवे ने एक बड़ा बदलाव किया है। उत्तर पूर्व रेलवे के बुढवल-सीतापुर रेलखंड के मध्य बुढवल-सुन्दिआमऊ स्टेशन के मध्य तकनीकी कार्य के कारण शनिवार को रेल यातयात प्रभावित होगा। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि तकनीकी कार्य के कारण कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित होगा। इसके तहत दरभंगा-दौराई (अजमेर) ट्रेन शनिवार व दौराई (अजमेर)-दरभंगा ट्रेन रविवार को प्रारम्भिक स्टेशन से रद्द रहेगी। इधर, उत्तर रेलवे के अंबाला मंडल के सरहिंद-दौलतपुर चौक रेलखंड के मध्य स्थित आनंदपुर साहिब स्टेशन पर अनुरक्षण कार्य के कारण दौलतपुर चौक-साबरमती ट्रेन 20 अक्टूबर को 1 घंटा 35 मिनट देरी से रवाना होगी। इसके अलावा साबरमती- दौलतपुर चौक ट्रेन 19 व 20 अक्टूबर को कीरतपुर साहिब स्टेशन पर ठहराव नहीं करेगी।

यह भी पढ़ें – Good News : रेलवे का तोहफा, अब फिरोजपुर कैंट तक जाएगी अजमेर-रामेश्वरम हमसफर सुपरफास्ट ट्रेन

यह भी पढ़ें – Indian Railways : रेलवे ने बदला ट्रेनों का टाइम शेड्यूल, गफलत में छूट रही हैं ट्रेनें, यात्री परेशान, रेलवे अफसर हैरान

Hindi News / Jaipur / Indian Railway : बड़ा बदलाव, दरभंगा-दौराई ट्रेन रद्द, कई ट्रेनों का संचालन होगा प्रभावित

ट्रेंडिंग वीडियो