scriptकुलपति-प्रिंसिपल और छात्रसंघ अध्यक्ष की मौजूदगी में विधायक इंद्राज गुर्जर और भाकर को नहीं मिली ‘कुर्सी’ | In the presence of VC and Principal MLA does not get chair on stage | Patrika News
जयपुर

कुलपति-प्रिंसिपल और छात्रसंघ अध्यक्ष की मौजूदगी में विधायक इंद्राज गुर्जर और भाकर को नहीं मिली ‘कुर्सी’

राजस्थान विश्वविद्यालय की संघटक महाराजा कॉलेज में छात्रसंघ कार्यालय के दौरान अव्यवस्थाएं इस कदर हावी रही कि मंच पर ‘माननीय’ को भी जगह नहीं मिल पाई।

जयपुरJan 20, 2023 / 07:08 pm

Arvind Palawat

 विधायक इंद्राज गुर्जर और भाकर को नहीं मिली 'कुर्सी'

विधायक इंद्राज गुर्जर और भाकर को नहीं मिली ‘कुर्सी’

अरविंद पालावत/जयपुर। राजस्थान विश्वविद्यालय की संघटक महाराजा कॉलेज में छात्रसंघ कार्यालय उद्घाटन के दौरान अव्यवस्थाएं इस कदर हावी रही कि मंच पर ‘माननीय’ को भी जगह नहीं मिल पाई। पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट की मौजूदगी में आयोजित इस कार्यक्रम में विधायक इंद्राज गुर्जर और विधायक मुकेश भाकर को मंच पर कुर्सी भी नहीं मिली। जिसके कारण वे भी भीड़ का हिस्सा बन गए और कार्यक्रम के दौरान खड़े ही रहे। इस दौरान मंच पर कुलपति प्रो. राजीव जैन, महाराजा कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो. एसके गुप्ता, विवि. के अध्यक्ष निर्मल चौधरी, महाराजा कॉलेज के अध्यक्ष संदीप गुर्जर समेत अन्य निर्वाचित छात्र प्रतिनिधि बैठे थे। लेकिन, उन्होंने भी दोनों विधायकों के बैठने की व्यवस्था तक नहीं की।
यह भी पढ़ें

सचिन पायलट बोले, ‘यदि आप इज्जत देंगे तो ही आपको इज्जत मिलेगी’

पायलट के करीबी हैं दोनों विधायक
बता दें कि विराट नगर से विधायक इंद्राज गुर्जर और लाडनूं विधायक मुकेश भाकर पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के काफी करीबी हैं। कई कार्यक्रमों में वे पायलट के साथ मंच साझा करते हुए दिखाई देते हैं। वहीं, मुकेश भाकर राजस्थान विश्वविद्यालय की छात्र राजनीति में भी काफी सक्रिय रहे हैं।
photo1674221252.jpeg
कोरोना वाले बयान पर चाकसू विधायक सोलंकी का पलटवार
कार्यक्रम समापन पर चाकसू से विधायक वेद प्रकाश सोलंकी ने भी सीएम अशोक गहलोत पर निशाना साधा। दरअसल, गहलोत का पार्टी में कोरोना आने वाला बयान सुर्खियों में हैं। ऐसे में सोलंकी ने कहा कि कोरोना की को-वैक्सीन है। यदि कोरोना आ गया है तो वैक्सीनेशन करवाने पर ध्यान देना चाहिए। नहीं तो परिणाम घातक होंगे।
https://youtu.be/X8mSEJX3cN8

Hindi News / Jaipur / कुलपति-प्रिंसिपल और छात्रसंघ अध्यक्ष की मौजूदगी में विधायक इंद्राज गुर्जर और भाकर को नहीं मिली ‘कुर्सी’

ट्रेंडिंग वीडियो