scriptकोचिंग स्टूडेंट्स बेहोश मामले में बवाल जारी, मौके पर पहुंची एफएसएल टीम, जहरीली गंध को लेकर की जा रही जांच.. | Chaos continues in coaching student fainting case, FSL team reached the spot, investigation is being done regarding poisonous smell... | Patrika News
जयपुर

कोचिंग स्टूडेंट्स बेहोश मामले में बवाल जारी, मौके पर पहुंची एफएसएल टीम, जहरीली गंध को लेकर की जा रही जांच..

रिद्धि-सिद्धि तिराहे के पास एक कोचिंग में जहरीली गंध से स्टूडेंट बेहोश होने के मामले में बवाल जारी है।

जयपुरDec 16, 2024 / 11:02 am

Manish Chaturvedi

जयपुर। रिद्धि-सिद्धि तिराहे के पास एक कोचिंग में जहरीली गंध से स्टूडेंट बेहोश होने के मामले में बवाल जारी है। मौके पर अभी भी पुलिस फोर्स तैनात है। वहीं कई छात्रसंघ नेता भी धरने पर बैठे है। इस बीच आज सुबह मौके पर एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंची। जिसमें मौके से जहरीली गंध को लेकर साक्ष्य जुटाए। क्योंकि इस गंध के कारण छात्र छात्राओं के बेहोश होने का मामला सामने आया था। एफएसएल की जांच के बाद अब खुलासा होगा कि यह गंध सीवरेज लाइन की है या किसी ओर की।
वही अब छात्रों के मामले की जांच नगर निगम की कमेटी करेगी। इसके लिए आज भी टीम मौके पर जाएगी। वहीं रात में कोचिंग छात्रों की हालत बिगड़ने के बाद 5 छात्राओं को एसएमएस हॉस्पिटल ले जाया गया था। यहां इलाज के बाद रात में उन्हें छुट्‌टी दे दी गई, जबकि दो कोचिंग छात्र सीके बिड़ला हॉस्पिटल में अभी भी भर्ती हैं। उनका इलाज जारी है।
बता दें कि महेश नगर स्थित एक कोचिंग में दूसरी मंजिल पर रविवार शाम करीब 6:45 बजे क्लास चल रही थी। इसी दौरान सीवरेज लाइन से उठी बदबू से स्टूडेंट बेहोश होने लगे। कोचिंग क्लासेज के प्रबंधन ने 108 एंबुलेंस को बुलाया। इस दौरान अन्य छात्रों ने बेहोश छात्र-छात्राओं को कंधे पर उठाकर बाहर निकाला और एंबुलेंस की मदद से पास के प्राइवेट अस्पताल पहुंचाया गया था। वहीं इस मामले में सियासी बवाल भी जारी है। पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, सांसद हनुमान बेनीवाल व अन्य नेताओं ने इस मामले में भजनलाल सरकार पर निशाना साधा है। नेताओं ने इस मामले को बेहद चिंताजनक बताते हुए जांच कराने की मांग की है।

Hindi News / Jaipur / कोचिंग स्टूडेंट्स बेहोश मामले में बवाल जारी, मौके पर पहुंची एफएसएल टीम, जहरीली गंध को लेकर की जा रही जांच..

ट्रेंडिंग वीडियो