वही अब छात्रों के मामले की जांच नगर निगम की कमेटी करेगी। इसके लिए आज भी टीम मौके पर जाएगी। वहीं रात में कोचिंग छात्रों की हालत बिगड़ने के बाद 5 छात्राओं को एसएमएस हॉस्पिटल ले जाया गया था। यहां इलाज के बाद रात में उन्हें छुट्टी दे दी गई, जबकि दो कोचिंग छात्र सीके बिड़ला हॉस्पिटल में अभी भी भर्ती हैं। उनका इलाज जारी है।
बता दें कि महेश नगर स्थित एक कोचिंग में दूसरी मंजिल पर रविवार शाम करीब 6:45 बजे क्लास चल रही थी। इसी दौरान सीवरेज लाइन से उठी बदबू से स्टूडेंट बेहोश होने लगे। कोचिंग क्लासेज के प्रबंधन ने 108 एंबुलेंस को बुलाया। इस दौरान अन्य छात्रों ने बेहोश छात्र-छात्राओं को कंधे पर उठाकर बाहर निकाला और एंबुलेंस की मदद से पास के प्राइवेट अस्पताल पहुंचाया गया था। वहीं इस मामले में सियासी बवाल भी जारी है। पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, सांसद हनुमान बेनीवाल व अन्य नेताओं ने इस मामले में भजनलाल सरकार पर निशाना साधा है। नेताओं ने इस मामले को बेहद चिंताजनक बताते हुए जांच कराने की मांग की है।