scriptवैशाख माह में प्रदेश में सावन सी झड़ी, चित्तौड़गढ़ में गिरे ओले, भीलवाड़ा में आकाशीय बिजली से एक युवक की मौत | In the month of Vaishakh, monsoon rains in the state, hail fell | Patrika News
जयपुर

वैशाख माह में प्रदेश में सावन सी झड़ी, चित्तौड़गढ़ में गिरे ओले, भीलवाड़ा में आकाशीय बिजली से एक युवक की मौत

मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार चक्रवाती तंत्र को अरब सागर से नम हवाएं मिलने के कारण मौसम बदला है। प्रदेश में बदले मौसम ने वैशाख में सावन का अहसास करा दिया। उदयपुर में गुरुवार शाम को करीब साढ़े पांच बजे से तेज बारिश शुरू हुई। एक मई तक पश्चिमी विक्षोभ के असर से तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट आएगी। चित्तौड़गढ़ जिले के कई हिस्सों में चमकती रही। शाम चार बजे अंधड के साथ बरसात शुरू हुई। इस दौरान कुछ देर ओलावृष्टि भी हुई।

जयपुरApr 27, 2023 / 09:10 pm

Gaurav Mayank

वैशाख माह में प्रदेश में सावन सी झड़ी, चित्तौड़गढ़ में गिरे ओले, भीलवाड़ा में आकाशीय बिजली से एक युवक की मौत

वैशाख माह में प्रदेश में सावन सी झड़ी, चित्तौड़गढ़ में गिरे ओले, भीलवाड़ा में आकाशीय बिजली से एक युवक की मौत

जयपुर। मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार चक्रवाती तंत्र को अरब सागर से नम हवाएं मिलने के कारण मौसम बदला है। इस बदले मौसम का तेज हवा संग बारिश की गतिविधियां बढ़ जाएगी। प्रदेश में बदले मौसम ने वैशाख में सावन का अहसास करा दिया। उदयपुर में गुरुवार शाम को करीब साढ़े पांच बजे से तेज बारिश शुरू हुई। एक घंटे चली तेज बारिश में 19 मिलीमीटर पानी बरसा। शहर की सड़कों पर पानी बहने लगा। रात तक रिमझिम बारिश का दौर चलता रहा।

मौसम विभाग का अलर्ट – एक मई तक रहेगा बदलाव

सीकर। प्रदेश सहित शेखावाटी में बरसों बाद अप्रेल के अंतिम सप्ताह में मौसम के मिजाज नर्म रहेगा। एक मई तक पश्चिमी विक्षोभ के असर (western disturbance effect rajasthan) से तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट आएगी। पश्चिमी विक्षोभ के असर से प्रदेश में कई जगह बारिश संग हवाएं चलने से मौसम बदल गया है। प्रदेश चक्रवाती तंत्र बनने के कारण आगामी चार-पांच दिन कई जिलों में अंधड संग हल्की बारिश हो सकती है। सीकर में गुरुवार सुबह से गर्मी तेज रही। अधिकतम तापमान बढ़ा। दोपहर बाद मौसम बदला और बादल छाने व नम हवाएं चलने से गर्मी से कुछ निजात मिली। शाम को सुहाना मौसम रहा।

चित्तौड़गढ़ : गंगरार में उठा अधंड़, ओलों के लग गए ढेर

चित्तौड़गढ़ जिले के कई हिस्सों में गुरुवार को भी मौसम का मिजाज ठीक नहीं रहा। कुछ स्थानों पर सुबह से ही बादल छाए रहे और बूंदाबांदी भी हुई। उपखंड गंगरार के कई हिस्सों में गुरुवार सुबह से दोपहर तक बादल छाए रहे। बिजली चमकती रही। शाम चार बजे अंधड के साथ बरसात शुरू हुई। इस दौरान कुछ देर ओलावृष्टि (hailstorm in rajasthan) भी हुई। ग्रामीणों ने बताया कि घर गली मोहल्लों में ओलों के ढेर लग गए।

श्रीगंगानगर में आंधी के बाद बूंदाबांदी

श्रीगंगानगर। पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव गुरुवार को श्रीगंगानगर में भी देखने को मिला। मौसम में आए बदलाव से दोपहर बाद हल्की आंधी आई और इसके बाद हल्की बूंदा-बांदी भी हुई। मौसम में आए इस बदलाव से इलाके लोगों को गर्मी से राहत मिली। आंधी और हल्की बूंदाबांदी से नई धानमंडी में खुले में पड़ी कृषि जिन्सों के भीगने की आंशका बढ़ गई। शाम को करीब छह बजे हल्की बूंदा-बांदी हुई।

बारिश ने अप्रेल की गर्मी को किया ठंडा

उदयपुर। प्रदेश में 26 अप्रेल से सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ का असर गुरुवार को भी लेकसिटी में नजर आया। बारिश ने वैशाख मास में सावन की याद दिला दी। गुरुवार को घनघोर काली घटाओं से शाम को ही अंधेरा-सा छा गया। वहीं, बिजलियाें की चमक और बादलों की कड़कड़ाहट ने लोगों को हैरान कर दिया। सुबह से दिन तक मौसम साफ रहा, लेकिन अपराह्न 4 बजे बाद मौसम पलट गया। तेज हवाएं चलने लगीं और आसमान में बादल घिर आए। बादलों की गड़गड़ाहट हुई और बिजलियां चमकी। शाम लगभग 5.30 बजे के करीब बूंदाबांदी से शुरुआत हुई। जो तेज बारिश में बदल गई। करीब 1 घंटे तक झमाझम बारिश हुई।

आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक की मौत

भीलवाड़ा जिले के गंगापुर थाना क्षेत्र के करणजी की खेडी के पास आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सुपुर्द किया। पुलिस के अनुसार रायपुर तहसील के खूटिया हाल कारोई निवासी दीपक (22)पुत्र रोशनलाल माली गुरुवार को घर से बाइक पर सवार होकर खेत पर जाने के लिए निकला था। दोपहर करीब 3:30 बजे करणजी की खेडी के पास उस पर आकाशीय बिजली गिरने से झुलस गया। परिजन उसे गंगापुर चिकित्सालय लाए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक के मामा रतनलाल माली की रिपोर्ट पर संदिग्ध मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

Hindi News / Jaipur / वैशाख माह में प्रदेश में सावन सी झड़ी, चित्तौड़गढ़ में गिरे ओले, भीलवाड़ा में आकाशीय बिजली से एक युवक की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो