scriptWeather Update : आज से पलटेगा मौसम, जानें 29-30-31 जनवरी को कैसा रहेगा मौसम | IMD Weather Update Rajasthan Weather will Change from Today Know How Weather will be on 29-30-31 January | Patrika News
जयपुर

Weather Update : आज से पलटेगा मौसम, जानें 29-30-31 जनवरी को कैसा रहेगा मौसम

Weather Update : मौसम का नया अपडेट। राजस्थान के कई जिलों में 29-30-31 जनवरी को कैसा रहेगा मौसम जानें। 28 जनवरी से मौसम अचानक पलट जाएगा।

जयपुरJan 28, 2024 / 08:17 am

Sanjay Kumar Srivastava

weather_alert_28.jpg

Weather Alert Rajasthan

Weather Update : मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है। आज से राजस्थान के कई जिलों का मौसम अचानक पलट जाएगा। मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान के कई जिलों में 29-30-31 जनवरी को कैसा रहेगा मौसम जानें। मौसम विभाग की नई भविष्यवाणी के अनुसार आगामी 4-5 दिन राजस्थान में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने व तापमान में हल्की बढ़ोतरी होने से शीतदिन व कोहरा से राहत मिलने की संभावना है। प्रदेश में सर्दी का असर कम हो गया है। दिन और रात के पारे में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। राज्य में अब शीतलहर कोल्ड डे और कोहरे की गतिविधियां थम गई है। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार अधिकतम व न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस बढ़ोतरी दर्ज हुई है। अधिकांश भागों में न्यूनतम तापमान चार डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया गया है।

आगामी चार-पांच दिन मौसम शुष्क रहने का अलर्ट

मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार आगामी चार-पांच दिन राज्य में मौसम शुष्क रहने और दिन व रात्रि तापमान में हल्की बढ़ोतरी होने से शीतदिन व कोहरा की परिस्थितियों से राहत मिलने की संभावना है।

यह भी पढ़ें – Weather Update : मौसम विभाग का इन 5 जिलों में शीतलहर और 5 जिलों में Cold Day का अलर्ट, छूटेगी धूजणी

प्रदेश में सबसे कम तापमान 0 डिग्री माउंट आबू में दर्ज

मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार शनिवार को सबसे कम न्यूनतम तापमान 0 डिग्री माउंट आबू में दर्ज किया गया। इसके अलावा अलवर में 5 डिग्री सेल्सियस, फतेहपुर में 4.7 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया। वहीं, दिन का अधिकतम तापमान फतेहपुर में दिन का तापमान सबसे अधिक 27.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

यह भी पढ़ें – यहां सताएगी जोरदार सर्दी, IMD का बड़ा अलर्ट

https://youtu.be/JFbFXqw2smE

Hindi News / Jaipur / Weather Update : आज से पलटेगा मौसम, जानें 29-30-31 जनवरी को कैसा रहेगा मौसम

ट्रेंडिंग वीडियो