scriptWeather Update: अगस्त महीने के आखिरी दिन तक ऐसा रहेगा मौसम, विभाग ने दिया पूर्वानुमान | IMD Weather Update Of Rain In Rajasthan Till 31 August Monsoon Forecast | Patrika News
जयपुर

Weather Update: अगस्त महीने के आखिरी दिन तक ऐसा रहेगा मौसम, विभाग ने दिया पूर्वानुमान

Weather Update: मानसून का दूसरा चरण भी लगभग खत्म हो चुका है। मानसून पर एक बार फिर से ब्रेक लग गया है। अगले 1 सप्ताह तक यह ब्रेक जारी रहेगा। खास बात यह है कि मानसून के दूसरे चरण से पहले प्रदेश के 8 जिलों में बरसात 20 प्रतिशत से ज्यादा कम हुई थी।

जयपुरAug 26, 2023 / 02:45 pm

Akshita Deora

photo1693041187.jpeg

Weather Update: मानसून का दूसरा चरण भी लगभग खत्म हो चुका है। मानसून पर एक बार फिर से ब्रेक लग गया है। अगले 1 सप्ताह तक यह ब्रेक जारी रहेगा। खास बात यह है कि मानसून के दूसरे चरण से पहले प्रदेश के 8 जिलों में बरसात 20 प्रतिशत से ज्यादा कम हुई थी। दूसरा फेज भी इन जिलों में यह कमी पूरी नहीं कर पाया है। इन जिलों में अभी भी बरसात का आंकड़ा सामान्य से 20 फीसदी से ज्यादा कम है। बांसवाड़ा, बारां, बूंदी, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़ में अभी भी औसत के मुकाबले कम बरसात हुई है। सबसे ज्यादा कमी बारां में 39 प्रतिशत व डूंगरपुर में 33 प्रतिशत है।

यह भी पढ़ें

Monsoon Update: मानसून के बचे हैं सिर्फ 37 दिन, क्या आगे होगी झमाझम बारिश, पढ़े मौसम विभाग का पूर्वानुमान




26 – 31 अगस्त तक का मौसम अपडेट
मानसून ट्रफलाइन हिमालय की तरफ शिफ्ट हो गई है। राज्य के अधिकांश हिस्सों में बारिश की गतिविधियों में अब कमी आएगी। पश्चिमी राजस्थान में आगामी एक सप्ताह मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है। पूर्वी राजस्थान में 26 अगस्त से अधिकांश भागों में मौसम शुष्क रहने की प्रबल संभावना है।
यह भी पढ़ें

Weather Update: 2 हफ्तों के लिए मौसम विभाग ने जारी किया पूर्वानुमान, जानें कहां होगी बारिश




अगस्त में पश्चिमी राजस्थान रहा सूखा
पश्चिमी राजस्थान में जून-जुलाई में खूब बरसात हुई मगर अगस्त महीना लगभग पूरा ही सूखा बीता है। बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, जालोर में न के बराबर बरसात हुई है। वहीं पूर्वी राजस्थान के कुछ जिलों में दूसरे चरण में अच्छी बरसात से अभी बढ़त का कोटा बना हुआ है।

https://youtu.be/Q418DwToP5o

Hindi News / Jaipur / Weather Update: अगस्त महीने के आखिरी दिन तक ऐसा रहेगा मौसम, विभाग ने दिया पूर्वानुमान

ट्रेंडिंग वीडियो