इसके अलावा सवाईमाधोपुर, जयपुर, टोंक, करौली, सीकर आसपास के क्षेत्रों में ओलावृष्टि होने की संभावना है। ऐसे में इन जिलों के लिए Orange Alert जारी किया गया है।
दिल्ली-एनसीआर में मौसम हुआ खराब, जयपुर हवाईअड्डे पर उतरे चार विमान
अगले 48 घंटे Orange Alert
राजस्थान अगले 48 घंटे Orange Alert पर है। जयपुर मौसम केंद्र ने बताया है कि नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 28 और 29 मई को बीकानेर, जोधपुर, अजमेर, जयपुर, भरतपुर संभाग के कुछ जिलों में दोपहर बाद तीव्र मेघगर्जन, तेज अंधड़, तेज बारिश और कहीं कहीं ओलावृष्टि होने की प्रबल संभावना है। इस दौरान बारिश और हवा तूफान का शक्ल ले सकती है। इस दौरान हवा का 50 से 70 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से चलने की संभावना है। 28 मई को बीकानेर, जोधपुर, अजमेर, जयपुर संभाग में भारी बारिश होने की संभावना है।
जुलाई में होगी झमझम बारिश, जून में पड़ेगी फुहार
30 और 31 मई को Yellow Alert
मौसम विभाग ने दो और दिनों की भविष्यवाणी कर दी है। जयपुर मौसम केंद्र ने बताया है कि 30 और 31 मई को भी कहीं कहीं बारिश और आंधी जारी रहेगी। बीकानेर, जोधपुर, अजमेर, जयपुर, भरतपुर संभाग के कुछ जिलों के लिए Yellow Alert चेतावनी जारी की गई है। राजस्थान के मौसम का हाल हर जिलेवार आधिकारिक साइट https://mausam.imd.gov.in/jaipur/ पर देखा जा सकता है।