बिना अनुमति के हो रहा था अवैध खनन ( Jaipur News ) मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन श्री रघुवीर सैनी ने बताया कि जोन-13 में हरध्यानपुरा के खसरा नं. 110, 111, 112, दयारामपुरा में खसरा नं. 01, कानोता में खसरा नं.-236 एवं मानगढ़ खोखावाला के खसरा नं.1 में तीन किलोमीटर लम्बी गैर मुमकिन पहाड़ी पर जेडीए स्वामित्व भूमि पर बिना अनुमति के अवैध खनन किया जा रहा था जिनमें करीब 35 खानों का रास्ता बंद करवाया गया और तीन ट्रेक्टरों को जब्त किया गया।
800 वर्ग गज सरकारी भूमि पर हो गया था निर्माण दूसरी ओर जेडीए की कल्पना नगर योजना के पास जेडीए स्वामित्व की करीब 800 वर्ग गज सरकारी भूमि पर 20 पिल्लर व अन्य निर्माण कर लिया था जिन्हें जेसीबी ( JCB ) से ध्वस्त कर भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया।