scriptअवैध खनन पर JDA की बड़ी कार्रवाई: 35 खानों का किया रास्ता बंद, अवैध निर्माण पर चली JCB | Illegal Mines In Jaipur : JDA's Action On Illegal Mining : JCB | Patrika News
जयपुर

अवैध खनन पर JDA की बड़ी कार्रवाई: 35 खानों का किया रास्ता बंद, अवैध निर्माण पर चली JCB

जयपुर विकास प्राधिकरण ( JDA ) के प्रवर्तन दस्ते ने बुधवार को सामुहिक अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए तीन किलोमीटर जेडीए स्वामित्व की भूमि पर अवैध खनन ( Illegal Mining ) बंद करवाया। इसके अलावा जेडीए की कल्पना नगर योजना के पास सरकारी भूमि से अतिक्रमण ( Encroachment Of Government Land ) भी हटाया गया।

जयपुरFeb 19, 2020 / 09:57 pm

abdul bari

Illegal Mines In Jaipur : JDA's Action On Illegal Mining : JCB

Illegal Mines In Jaipur : JDA’s Action On Illegal Mining : JCB

जयपुर
जयपुर विकास प्राधिकरण ( JDA ) के प्रवर्तन दस्ते ने बुधवार को सामुहिक अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए हरध्यानपुरा, दयारामपुरा, कानोता एवं मानगढ़ में तीन किलोमीटर जेडीए स्वामित्व की भूमि पर अवैध खनन ( Illegal Mining ) बंद करवाया। इसके अलावा जेडीए की कल्पना नगर योजना के पास सरकारी भूमि से अतिक्रमण ( Encroachment Of Government Land ) भी हटाया गया।

बिना अनुमति के हो रहा था अवैध खनन ( Jaipur News )

मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन श्री रघुवीर सैनी ने बताया कि जोन-13 में हरध्यानपुरा के खसरा नं. 110, 111, 112, दयारामपुरा में खसरा नं. 01, कानोता में खसरा नं.-236 एवं मानगढ़ खोखावाला के खसरा नं.1 में तीन किलोमीटर लम्बी गैर मुमकिन पहाड़ी पर जेडीए स्वामित्व भूमि पर बिना अनुमति के अवैध खनन किया जा रहा था जिनमें करीब 35 खानों का रास्ता बंद करवाया गया और तीन ट्रेक्टरों को जब्त किया गया।

800 वर्ग गज सरकारी भूमि पर हो गया था निर्माण

दूसरी ओर जेडीए की कल्पना नगर योजना के पास जेडीए स्वामित्व की करीब 800 वर्ग गज सरकारी भूमि पर 20 पिल्लर व अन्य निर्माण कर लिया था जिन्हें जेसीबी ( JCB ) से ध्वस्त कर भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया।

Hindi News / Jaipur / अवैध खनन पर JDA की बड़ी कार्रवाई: 35 खानों का किया रास्ता बंद, अवैध निर्माण पर चली JCB

ट्रेंडिंग वीडियो