scriptआईआईटी-एनआईटी जोसा काउंसलिंग : 6 दिन में कर लें ये काम, नहीं तो आवंटित सीट होगी निरस्त | IIT-NIT Josa Counselling: he allotted seat will be canceled | Patrika News
जयपुर

आईआईटी-एनआईटी जोसा काउंसलिंग : 6 दिन में कर लें ये काम, नहीं तो आवंटित सीट होगी निरस्त

तीसरे राउंड में एआईआर 16 हजार 476 वाले छत्र, 24 हजार 882 छात्रा को आईआईटी, चौथे राउण्ड का सीट आवंटन 16 जुलाई को
 

जयपुरJul 14, 2023 / 10:10 pm

Gaurav Mayank

आईआईटी-एनआईटी जोसा काउंसलिंग : 6 दिन में कर लें ये काम, नहीं तो आवंटित सीट होगी निरस्त

आईआईटी-एनआईटी जोसा काउंसलिंग : 6 दिन में कर लें ये काम, नहीं तो आवंटित सीट होगी निरस्त

जयपुर। देश की आईआईटी, एनआईटी समेत 116 संस्थानों की 57182 सीटों के लिए जोसा काउंसलिंग (josa counseling) के चौथे राउण्ड का सीट आवंटन 16 जुलाई को किया जाएगा। स्टूडेंट्स जिन्हें प्रथम बार चौथे राउंड में कॉलेज सीट का आवंटन हुआ है। उन्हें 19 जुलाई तक आवश्यक दस्तावेज को अपलोड कर सीट असेप्टेंस फीस जमा कर ऑनलाइन रिपोटिंग करनी होगी। यदि वे रिपोर्ट नहीं करते हैं तो उनकी आवंटित सीट निरस्त कर दी जाएगी।

फीमेल पूल कोटे से आईआईटी की क्लोजिंग रैंक 24 हजार 882

कॅरिअर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि जोसा काउंसलिंग के तीसरे राउंड के सीट आवंटन में जेण्डर न्यूट्रल पूल कोटे से 9 लाख 69 हजार 763 रैंक वाले छात्र को ओपन कैटेगरी में एनआईटी सिक्किम में होम स्टेट कोटे से सिविल ब्रांच आवंटित मिली है। साथ ही, जेण्डर न्यूट्रल पूल कोटे से आईआईटी की क्लोजिंग रैंक 16 हजार 476 रही, जो कि आईआईटी धारवाड़ की इंट्राडीसिप्लनरी साइंस की है। वहीं, दूसरी ओर फीमेल पूल कोटे से सुपर न्यूमरेरी सीटें मिलाकर 10 लाख 14 हजार 892 रैंक वाली लड़की को ओपन कैटेगरी में एनआईटी मिजोरम में होम स्टेट कोटे से मकेनिकल ब्रांच मिली है, साथ ही फीमेल पूल कोटे से आईआईटी की क्लोजिंग रैंक 24 हजार 882 रही, जोकि आईआईटी धारवाड़ की इंट्राडीसिप्लनरी साइंस की है।

आंशिक प्रवेश फीस जमा ना कराने पर मिली सीट होगी कैंसिल

एक्सपर्ट आहूजा ने बताया कि जोसा की ओर से जारी नोटिस के अनुसार, जिन स्टूडेंट्स को जोसा काउन्सलिंग के छठे राउंड में एनआईटी, ट्रिपलआईटी एवं जीएफटीआई की सीट का आवंटन होगा। यदि ये स्टूडेंट्स एनआईटी सिस्टम से आवंटित अपने कॉलेज से संतुष्ट हैं, उन्हें आंशिक प्रवेश फीस जमा करानी होगी। स्टूडेंट्स आंशिक प्रवेश फीस जमा नहीं करवाता है तो उनकी आवंटित सीट कैन्सिल कर दी जाएगी।

Hindi News / Jaipur / आईआईटी-एनआईटी जोसा काउंसलिंग : 6 दिन में कर लें ये काम, नहीं तो आवंटित सीट होगी निरस्त

ट्रेंडिंग वीडियो