scriptकम होने लगे कोरोना केस तो प्रिकॉशन डोज लगवाने में पिछड़े हम | If corona cases start decreasing | Patrika News
जयपुर

कम होने लगे कोरोना केस तो प्रिकॉशन डोज लगवाने में पिछड़े हम

प्रदेश में सिर्फ 13 लाख 73 हजार 127 ने लगवाई बूस्टर डोज

जयपुरMar 14, 2022 / 09:55 am

HIMANSHU SHARMA

If corona cases start decreasing

If corona cases start decreasing

जयपुर
प्रदेश में कोरोना के केस कम होने लगे तो अब हम भी लापरवाह होने लगे हैं। यही कारण है कि राजस्थान में अब तक सिर्फ 13 लाख 73 हजार 127 ने ही बूस्टर डोज लगवाई है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार प्रिकॉशन डोज लगवाने में पूरे देश में अभी राजस्थान छठे पायदान पर है। जहां 53.9 प्रतिशत लोगों को प्रिकॉशन डोज लगाए जा चुके हैं। विभाग के पास उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार राज्य में बूस्टर डोज लगभग 24.15 लाख लोगों को लगाए जाने हैं। जिनमें 5.17 लाख स्वास्थ्य कर्मी, 6.48 लाख फ्रन्टलाइन वर्कर और 60 वर्ष से अधिक आयु के गंभीर रोगग्रस्त वाले व्यक्तियों की संख्या लगभग 12.50 लाख हैं। लेकिन इनमें से अभी आधी आबादी ने ही प्रिकॉशन डोज लगवाई है। राज्य सरकार की बार बार अपील और मोबाइल पर संदेश भेजे जाने के बाद भी लोग प्रिकॉशन डोज लगवाने नहीं पहुंच रहे हैं।

अभी तो राजस्थान में नहीं लगी दोनों डोज
प्रदेश भर में 10 करोड़ से ज्यादा लोग कोरोना वैक्सीन की डोज लगवा चुके हैं। लेकिन राजस्थान में अभी तक भी शत प्रतिशत वैक्सीनेशन नहीं हो पाया है। यही कारण है कि देश भर में राजस्थान वैक्सीन का लक्ष्य पूरे करने वाले राज्यों में 7वें पायदान पर है। उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, बिहार, मध्यप्रदेश, तमिलनाडु के बाद राजस्थान सातवें पायदान पर है। राजस्थान में अभी एकमात्र प्रतापगढ़ जिला ऐसा है जहां शत-प्रतिशत लोगों को दोनों डोज लगाई जा चुकी है। राज्य में अब तक 98.4 प्रतिशत लोगों को प्रथम व 84 फीसदी से अधिक लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लगाई जा चुकी हैं।


5 करोड, 6 लाख, 72 हजार 654 लोगों को वैक्सीन की प्रथम डोज व 4 करोड़, 26 लाख, 33 हजार 883 को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी हैं। कोटा, जयपुर, बूंदी, सवाईमाधोपुर, अलवर, सीकर सहित 20 जिलों में प्रथम डोज लगाने का लक्ष्य पूरा किया जा चुका हैं। जबकि यहां अभी तक भी दूसरे डोज लगाने का लक्ष्य पूरा नहीं हो पाया है। जबकि राज्य में 44.5 लाख से ज्यादा वैक्सीन का स्टॉक हैं।

Hindi News / Jaipur / कम होने लगे कोरोना केस तो प्रिकॉशन डोज लगवाने में पिछड़े हम

ट्रेंडिंग वीडियो