अभी तो राजस्थान में नहीं लगी दोनों डोज
प्रदेश भर में 10 करोड़ से ज्यादा लोग कोरोना वैक्सीन की डोज लगवा चुके हैं। लेकिन राजस्थान में अभी तक भी शत प्रतिशत वैक्सीनेशन नहीं हो पाया है। यही कारण है कि देश भर में राजस्थान वैक्सीन का लक्ष्य पूरे करने वाले राज्यों में 7वें पायदान पर है। उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, बिहार, मध्यप्रदेश, तमिलनाडु के बाद राजस्थान सातवें पायदान पर है। राजस्थान में अभी एकमात्र प्रतापगढ़ जिला ऐसा है जहां शत-प्रतिशत लोगों को दोनों डोज लगाई जा चुकी है। राज्य में अब तक 98.4 प्रतिशत लोगों को प्रथम व 84 फीसदी से अधिक लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लगाई जा चुकी हैं।
5 करोड, 6 लाख, 72 हजार 654 लोगों को वैक्सीन की प्रथम डोज व 4 करोड़, 26 लाख, 33 हजार 883 को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी हैं। कोटा, जयपुर, बूंदी, सवाईमाधोपुर, अलवर, सीकर सहित 20 जिलों में प्रथम डोज लगाने का लक्ष्य पूरा किया जा चुका हैं। जबकि यहां अभी तक भी दूसरे डोज लगाने का लक्ष्य पूरा नहीं हो पाया है। जबकि राज्य में 44.5 लाख से ज्यादा वैक्सीन का स्टॉक हैं।