इसी तरह भवानी सिंह देथा और विकास सीताराम भाले को प्रमुख शासन सचिव के पद पर पदोन्नति दी गई है। आईएएस प्रतिभा सिंह, विश्वमोहन शर्मा, महेंद्र पारख, ह्देश शर्मा, सोहन लाल शर्मा, अनुप्रेरणा सिंह कुंतल और शक्ति सिंह राठौड़ को भी पदोन्नति का तोहफा दिया गया है।
महेश जोशी बोले, इस्तीफे वापस ले रहे हैं विधायक, मेरा भी विचार
इसी तरह आईपीएस राजीव शर्मा को डीजी की वेतन शृंखला दी गई है। इनके अलावा विपिन पांडे, आलोक कुमार और पी.रामजी को आईजी से बनाया एडीजी की वेतन शृंखला में पदोन्नत किया गया है। अजयपाल लांबा, डॉ. विष्णुकांत, परम ज्योति, सत्येंद्र सिंह, अशोक कुमार गुप्ता, सवाई सिंह गोदारा को डीआईजी से आईजी की वेतन शृंखला में पदोन्नति दी गई है।
राजस्थान कांग्रेस में अगले 15 दिन में संगठन के बड़े फैसले होने तय
श्वेता धनखड़, प्रीति जैन, अजय सिंह, योगेश यादव, कुंवर राष्ट्रदीप, कल्याणमल मीणा, अनिल कुमार द्वितीय, प्रदीप मोहन शर्मा, दीपक भार्गव, सुनील कुमार विश्नोई, मनीष अग्रवाल द्वितीय, शिवराज मीणा और डॉ. रामेश्वर सिंह को डीआईजी की वेतन शृंखला दी गई है। इनके अलावा भी कई आईपीएस को भी पदोन्नति दी गई है।