scriptसाल के आखिरी दिन आईएएस और आईपीएस को मिला पदोन्नति का तोहफा | IAS and IPS got the gift of promotion on the last day of the year | Patrika News
जयपुर

साल के आखिरी दिन आईएएस और आईपीएस को मिला पदोन्नति का तोहफा

राजस्थान सरकार ने नए साल से एक दिन पहले आईएएस, आईपीएस अफसरों को पदोन्नति का तोहफा दिया है। साथ ही वन सेवा के अधिकारियों को भी पदोन्नति दी गई है।

जयपुरDec 31, 2022 / 06:21 pm

rahul

jaipur

Rajasthan CM Ashok Gehlot

जयपुर। राजस्थान सरकार ने नए साल से एक दिन पहले आईएएस, आईपीएस अफसरों को पदोन्नति का तोहफा दिया है। साथ ही वन सेवा के अधिकारियों को भी पदोन्नति दी गई है। कार्मिक विभाग की ओर से जारी आदेशों के तहत आईएएस अखिल अरोड़ा, अर्पणा अरोड़ा के साथ शिखर अग्रवाल और संदीप वर्मा को प्रमुख शासन सचिव से अतिरिक्त मुख्य सचिव के पद पर पदोन्नति किया गया है।

इसी तरह भवानी सिंह देथा और विकास सीताराम भाले को प्रमुख शासन सचिव के पद पर पदोन्नति दी गई है। आईएएस प्रतिभा सिंह, विश्वमोहन शर्मा, महेंद्र पारख, ह्देश शर्मा, सोहन लाल शर्मा, अनुप्रेरणा सिंह कुंतल और शक्ति सिंह राठौड़ को भी पदोन्नति का तोहफा दिया गया है।

यह भी पढ़ें

महेश जोशी बोले, इस्तीफे वापस ले रहे हैं विधायक, मेरा भी विचार

इसी तरह आईपीएस राजीव शर्मा को डीजी की वेतन शृंखला दी गई है। इनके अलावा विपिन पांडे, आलोक कुमार और पी.रामजी को आईजी से बनाया एडीजी की वेतन शृंखला में पदोन्नत किया गया है। अजयपाल लांबा, डॉ. विष्णुकांत, परम ज्योति, सत्येंद्र सिंह, अशोक कुमार गुप्ता, सवाई सिंह गोदारा को डीआईजी से आईजी की वेतन शृंखला में पदोन्नति दी गई है।

यह भी पढ़ें

राजस्थान कांग्रेस में अगले 15 दिन में संगठन के बड़े फैसले होने तय

श्वेता धनखड़, प्रीति जैन, अजय सिंह, योगेश यादव, कुंवर राष्ट्रदीप, कल्याणमल मीणा, अनिल कुमार द्वितीय, प्रदीप मोहन शर्मा, दीपक भार्गव, सुनील कुमार विश्नोई, मनीष अग्रवाल द्वितीय, शिवराज मीणा और डॉ. रामेश्वर सिंह को डीआईजी की वेतन शृंखला दी गई है। इनके अलावा भी कई आईपीएस को भी पदोन्नति दी गई है।

https://youtu.be/JjQgXd2oPwY

Hindi News / Jaipur / साल के आखिरी दिन आईएएस और आईपीएस को मिला पदोन्नति का तोहफा

ट्रेंडिंग वीडियो