scriptअपने घर का सपना हाेगा पूरा, राजस्थान में 45% तक मकान सस्ते करने जा रही सरकार! | Housing Board House, govt will reduce prices by 25 to 45 percent | Patrika News
जयपुर

अपने घर का सपना हाेगा पूरा, राजस्थान में 45% तक मकान सस्ते करने जा रही सरकार!

सरकार हाउसिंग बोर्ड के मकानों के दाम 25 से 45 फीसदी तक घटाने जा रही है। यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल की अध्यक्षता में सचिवालय में हुई बैठक में यह निर्णय किया गया।

जयपुरJun 11, 2019 / 11:20 am

Santosh Trivedi

अब ई-ऑक्शन से होगी मकानों की बिक्री

अब ई-ऑक्शन से होगी मकानों की बिक्री

जयपुर। सरकार हाउसिंग बोर्ड के मकानों के दाम 25 से 45 फीसदी तक घटाने जा रही है। यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल की अध्यक्षता में सोमवार को सचिवालय में हुई बैठक में यह निर्णय किया गया। अब बोर्ड की बैठक में ये प्रस्ताव रखा जाएगा, जिसके बाद दरों को घटाने की कार्रवाई होगी।

 

मंदी ने नहीं बिक पाए 22 हजार मकान
हाउसिंग बोर्ड के करीब 22 हजार मकान बरसों से ग्राहकों का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन मंदी की वजह से इन मकानों की बिक्री नहीं हो पा रही है। मंदी के चलते निजी कॉलोनाइजर्स ने तो जमीन और मकानों के दाम घटा दिए, लेकिन बोर्ड ने दरों में कमी नहीं की, जिसकी वजह से इन मकानों का निपटारा नहीं हो पा रहा है। लंबे समय से मांग की जा रही थी कि मकानों के दाम कम किए जाएं। सरकार बदलने के बाद सभी कार्यालयों ने दाम घटाने के प्रस्ताव सरकार को दिए हैं। जिन्हें बोर्ड बैठक में रखकर फैसला किया जाएगा।

 

डीएलसी-आरक्षित दरों के लिए वर्कशॉप
डीएलसी और आरक्षित दरों को लेकर भी यूडीएच जल्द ही एक वर्कशॉप करने जा रहा है। इस वर्कशॉप में रीएल एस्टेट के लोगों को बुलाकर सुझाव लिए जाएंगे। सरकार मानस बना चुकी है कि वर्तमान बाजार दरों के अनुरूप डीएलसी और आरक्षित दरों में कमी की जाए।

 

बिल्डिंग बायलॉज बदलने की सुगबुगाहट
राज्य सरकार बिल्डिंग बायलॉज के बदलाव में भी जुटी है। धारीवाल ने बताया कि विचार किया जा रहा है कि बायलॉज नए सिरे से बनाए जाएं या फिर पुराने बायलॉज में परिवर्तन किया जाए। इसके पीछे निकायों की आय बढ़ाने का तर्क दिया जा रहा है।

Hindi News / Jaipur / अपने घर का सपना हाेगा पूरा, राजस्थान में 45% तक मकान सस्ते करने जा रही सरकार!

ट्रेंडिंग वीडियो