scriptRajasthan : तबादलों पर लगी रोक हटने की उम्मीदें तेज, 25 सितम्बर को कैबिनेट बैठक में हो सकता है महत्वपूर्ण फैसला | Hope has risen again regarding lifting of ban on transfers in Rajasthan, decision may be taken on 25th September | Patrika News
जयपुर

Rajasthan : तबादलों पर लगी रोक हटने की उम्मीदें तेज, 25 सितम्बर को कैबिनेट बैठक में हो सकता है महत्वपूर्ण फैसला

अब अगली बैठक 25 सितम्बर को होगी। इसमें एक बार फिर से उम्मीद जताई जा रही है कि सरकार तबादलों पर रोक हटाने संबंधी निर्णय ले सकती है।

जयपुरSep 20, 2024 / 04:45 pm

rajesh dixit

जयपुर। राजस्थान में तबादलों पर लगी रोक को लेकर आगामी 25 सितम्बर को निर्णय हो सकता है। ऐसी संभावना जताई जा रही है। आगामी 25 सितम्बर को राजस्थान में कैबिनेट की बैठक होगी। इसमें सरकार प्रमुख निर्णयों के साथ ही तबादलों पर लगी रोक भी हटा सकती है।
पहले यह कैबिनेट बैठक 18 सितम्बर को होनी थी। लेकिन राजस्थान में राष्ट्रपति के दौरे के चलते यह बैठक स्थगित हो गई। अब अगली बैठक 25 सितम्बर को होगी। इसमें एक बार फिर से उम्मीद जताई जा रही है कि सरकार तबादलों पर रोक हटाने संबंधी निर्णय ले सकती है।
तबादला नीति की बन रही योजना
सरकार बने नौ माह होने को हैं। लेकिन शिक्षा विभाग में अभी तक तबादलों को लेकर कोई निर्णय नहीं हुआ है। गत 28 अगस्त को कैबिनेट की बैठक के बाद संसदीय मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा था कि शिक्षा विभाग में तबादलों को लेकर एक नीति बनाने की योजना बनाई जा रही है। ताकि पूरी तरह से पारदर्शिता बरती जाए। लेकिन अभी तक राजस्थान में कोई तबादला नीति नहीं बनी है।
28 अगस्त की कैबिनेट मीटिंग की समाप्ति के बाद ट्रांसफर को लेकर ये बोले थे मंत्री जोागाराम पटेल
“हम लोग पूर्व की सरकारों से कुछ अलग करने का विचार रखते हैं। ट्रांसफर हर सरकार का अधिकार होता है। कर्मचारियों का अधिकार भी होता है और नहीं भी होता है। लेकिन हम ट्रांसफर करें तो पूर्ण रूप से पारदर्शिता हो, निष्पक्षता हो। कर्मचारी को लगे कि मेरा इतने समय के बाद ट्रांसफर हो जानी चाहिए।
आज हमने दो विभागों के ट्रांसफर को लेकर प्रारम्भिक भूमिका के रूप में चर्चा की है। शिक्षा विभाग व मेडिकल विभाग के ट्रांसफर को लेकर चर्चा हुई है। दोनों विभागों की ट्रांसफर पॉलिसी की भूमिका का प्रजेंटेशन पेश किया गया है। हम ऐसी ट्रांसफर पॉलिसी लाना चाहते हैं जिसमें गंभीरता से विचार होगा। हम सुझाव भी लेंगे। यह भी देखा जाएगा दूसरे प्रदेशों में क्या पॉलिसी है। आने वाले समय में अनेक विषयों में चर्चा करने के उपरांत, सभी परिस्थितियों के गुण व अवगुणों पर चर्चा करने के बाद ट्रांसफर करने व ट्रांसफर पॉलिसी लाने पर विचार किया जाएगा। आज केवल इसकी प्रारम्भिक स्तर पर इसका प्रजेंटेशन हुआ है। इसकी चर्चा हुई है।
मंत्री व विधायक ही बना रहे दबाव
सरकारी कर्मचारियों के अलावा विधायक व मंत्री भी सरकार पर तबादलों पर लगी रोक हटाने के लिए दबाव बनाने में लगे हैं।
मंत्रियों और विधायकों के दबाव के चलते राज्य सरकार तबादलों पर से प्रतिबंध हटाने पर गंभीरता से विचार कर रही है। सरकार को अब यह तय करना है कि सभी विभागों से प्रतिबंध हटाए या अभी कुछ में ही। सरकार ऐसा भी कर सकती है कि शिक्षा सहित कुछ विभागों में ही तबादलों पर से प्रतिबंध हटाए। भाजपा सरकार बनने के बाद फरवरी में दस दिन के लिए तबादलों पर से प्रतिबंध हटाया गया था लेकिन उस समय शिक्षा विभाग में तबादले नहीं किए गए थे।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan : तबादलों पर लगी रोक हटने की उम्मीदें तेज, 25 सितम्बर को कैबिनेट बैठक में हो सकता है महत्वपूर्ण फैसला

ट्रेंडिंग वीडियो