वहीं, पांच लोकसभा क्षेत्रों में अभी एक भी नामांकन नहीं हुआ है। इसका सबसे बड़ा कारण होलाष्टक माना जा रहा है। होलाष्टक 17 मार्च से शुरू हुए थे और 24 मार्च तक रहेंगे। मान्यता कि आठ दिनों तक ग्रहों का स्वभाव उग्र रहता है। इस दौरान शुभ व नए कार्य टाले जाते हैं।
अवकाश होने के कारण 23 से 25 मार्च तक नामांकन जमा नहीं होंगे। ऐसे में लोकसभा चुनाव लड़ने वाले अधिकतर प्रत्याशी 26 व 27 मार्च को नामांकन दाखिल करेंगे। पंडित दिनेश मिश्रा ने बताया कि किसी भी शुभ कार्य की सफलता में मुहूर्त विशेष का फर्क पड़ता है जो सभी कार्यों में सिद्धि दायक होता है। होली दहन के साथ ही होलाष्टक समाप्त हो जाएंगे। नामांकन भरने के लिए कई प्रत्याशी व उनके समर्थक मुहूर्त निकलवाने आ रहे हैं।
26 मार्च : राजयोग, कुमार योग व दिपुष्कर योग
27 मार्च : राजयोग
जेल में बंद राजस्थान कांग्रेस के दिग्गज नेता की मुश्किलें बढ़ी, जानिए क्यों बनाया दो परिवारों को बंधक
मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि पहले दिन 2 और तीसरे दिन 7 नामांकन दाखिल हुए। अब तक अंबेडकराइट पार्टी ऑफ इंडिया के दशरथ कुमार ने जयपुर ग्रामीण, बसपा के सोनू कुमार धानका ने दौसा, निर्दलीय प्रत्याशी रामावतार सांवरिया ने जयपुर, बसपा के देवकरण नायक ने गंगानगर, निर्दलीय प्रत्याशी सत्यनारायण देवड़ा ने बीकानेर, निर्दलीय प्रत्याशी बीरबल सिंह ने सीकर, राइट टू रिकॉल पार्टी के शशांक ने जयपुर, अंबेडकराइट पार्टी ऑफ इंडिया के दुर्गा प्रसाद मीणा ने झुंझुनूं और राइट टू रिकॉल पार्टी के आदित्य प्रकाश शर्मा ने जयपुर ग्रामीण से पर्चा दाखिल किया है।