scriptजयपुर के रामनिवास बाग चिडिय़ाघर में आएगा हिप्पोपोटेमस | hippopotamus coming soon at jaipur | Patrika News
जयपुर

जयपुर के रामनिवास बाग चिडिय़ाघर में आएगा हिप्पोपोटेमस

फिर छाएगी चिडिय़ाघर में रौनक…

जयपुरAug 31, 2017 / 04:00 pm

pushpendra shekhawat

hippopotamus
शादाब अहमद / जयपुर. रामनिवास बाग चिडिय़ाघर में शीघ्र ही नई रौनक छाएगी। कानपुर जूलॉजिकल पार्क से यहां ३ हिप्पोपोटेमस (दरियाई घोड़ा) लाए जाएंगे। विभिन्न प्रजातियों की चिडिय़ा और रेप्टाइल्स लाने के लिए भी सेन्ट्रल जू ऑथॉरिटी से मंजूरी मिल गई है। गौरतलब है कि रामनिवास बाग चिडिय़ाघर से अधिकांश वन्यजीव नाहरगढ़ जूलोजिकल पार्क में शिफ्ट कर दिए गए थे। इससे चिडिय़ाघर में पर्यटकों की रुचि कम हो रही थी। जबकि रामनिवास बाग में पर्यटकों की संख्या काफी रहती है। इसके मद्देनजर वन विभाग इस चिडिय़ाघर का आकर्षण बनाए रखने के प्रयासों में जुटा है।
यह भी पढें : खुशखबर : आमेर में पहले एलीफेंट, फिर सेग्वे राइड और अब गोल्फ कार्ट का लुफ्त लेंगे पर्यटक

 हिप्पोपोटेमस के बदले हम ये देंगे
– 3 हिप्पोपोटेमस के बदले एक मेल और दो फीमेल भेडि़ए, एक मेल और दो फीमेल चिंकारा, एक मेल और तीन फीमेल घडिय़ाल मांगे थे कानपुर जूलॉजिकल पार्क प्रशासन ने
– 3 हिप्पोपोटेमस के बदले भेडिय़े का जोड़ा, 1 मेल व ३ फीमेल घडिय़ाल कानपुर पार्क को देने पर सहमति जताई है हमारे चिडिय़ा-घर प्रशासन ने।
यह भी पढें : पेरिस में होने वाले ‘ले बॉल’ में इंडियन कल्चर को रिप्रजेंट करेंगी जयपुर के पूर्व राजघराने की सदस्य गौरवी कुमारी

इसलिए लाएंगे हिप्पोपोटेमस
– देश के चुनिंदा चिडिय़ाघरों में ही है यह जीव
– यह वन्यजीव संरक्षण एक्ट 1972 के तहत वन्यजीव की श्रेणी में नहीं आता
– इसे लाने के लिए चिडिय़ाघर प्रशासन को सेन्ट्रल जू ऑथॉरिटी से स्वीकृति भी नहीं लेनी पड़ेगी
यह भी पढें : खशखबरी : अब हर माह बुजुर्ग कर सकेंगे नि:शुल्क राजस्थान दर्शन

ये मेहमान आएंगे…
– 01 मेल और दो फीमेल हिप्पोपोटेमस
– 01 नहीं बल्कि कई प्रजातियों की चिडिय़ा और रेप्टाइल्स
यह भी पढें : आनन्दपाल प्रकरण : खान मालिक से 30 लाख लेने के बाद छोड़ा था राजस्थान

इन्हें लाने की मिली स्वीकृति…
जयपुर चिडिय़ाघर को सेन्ट्रल जू ऑथॉरिटी ने वन्यजीव गोरेल, स्वेम्प डीयर तथा लेडी एमहरस्ट फीसेन्ट पक्षी लाने की स्वीकृति दे दी है।
यह भी पढें : जांबाज कमांडो सोहन सिंह को मिली अस्पताल से छुटटी, आनन्दपाल का किया था खात्मा

औसतन 500 पर्यटक प्रतिदिन
टाइगर, पैंथर, लॉयन जैसे वन्यजीव नाहरगढ़ में शिफ्ट होने के बावजूद रामनिवास बाग चिडिय़ाघर में पर्यटकों की संख्या नाहरगढ़ से अधिक
500 से 1000 देसी-विदेशी पर्यटक रोजाना पहुंचते हैं चिडिय़ाघर देखने
डेढ़ से दो लाख रुपए के आसपास प्रतिदिन औसत आय हो रही है इससे रोजाना
चिडिय़ाघर में खाली पड़े हैं कई पिंजरे, जिन्हें देख निराश होते हैं पर्यटक

Hindi News / Jaipur / जयपुर के रामनिवास बाग चिडिय़ाघर में आएगा हिप्पोपोटेमस

ट्रेंडिंग वीडियो