पत्रिका ने इस पूरे घटनाक्रम को एरियल शॉट लिया तो रौंगटे खड़े करने वाली भयावहता सामने नजर आई। बताया जा रहा है कि यह हादसा अगर कुछ और बड़ा होता तो आसपास का कई किलोमीटर का इलाका ही पूरा साफ हो सकता था। इस हादसे में नुकसान का आंकलन लगाने के लिए जिला प्रशासन और अन्य एजेंसियां जुटी हुई हैं। हादसे में जिन लोगों की मौत हुई और जो लोग झुलसे हैं वे राजस्थान के अलग-अलग शहरों के साथ ही यूपी और हरियाणा जैसे राज्यों तक से हैं।
दोपहर बारह बजे तक इस हादसे में आठ मौतों की जानकारी मिल चुकी थी। इनमें से तीन की पहचान की जा चुकी थी। जबकि एसएमएस अस्पताल के बर्न वार्ड के अलावा भांकरोटा में आसपास के निजी और सरकारी अस्पतालों में भी बड़ी संख्या में लोग भर्ती किए गए हैं।
हादसे से संबधित अन्य खबरें :
Jaipur Tanker Blast: गैस टैंकर में धमाका, 8 लोग जिंदा जले, पचास से ज्यादा SMS पहुंचे, 10 किमी तक दहशत 300 मीटर इलाके में गाड़ियां और लोग जले, 29 ट्रक, पांच कारें, दो बसें, पांच बाइक और ऑटो नष्ट, बीस दुकानें और एक फैक्ट्री जली, पांच मौतों की सूचना, सीएम पहुंचे