scriptJaipur Gas Tanker Blast: यह वो भीषण अग्निकांड, जिससे दहल उठा था राजस्थान, आज भी कांप जाती है रूह | Jaipur Blast News, This was the horrific fire incident which shook Rajasthan | Patrika News
जयपुर

Jaipur Gas Tanker Blast: यह वो भीषण अग्निकांड, जिससे दहल उठा था राजस्थान, आज भी कांप जाती है रूह

Jaipur Fire Blast: राजस्थान की राजधानी जयपुर में अजमेर हाइवे पर एक भयानक हादसा हुआ। यहां एलपीजी गैस से भरे एक टैंकर में धमाका हो गया।

जयपुरDec 20, 2024 / 03:52 pm

Rakesh Mishra

Jaipur Gas Tanker Blast

पत्रिका फोटो

Jaipur Fire Accident: राजस्थान की राजधानी जयपुर में अजमेर-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार सुबह भीषण धमाका हुआ। दरअसल LPG से भरे टैंकर को ट्रक ने टक्कर मार दी। इसके बाद क्षेत्र में तेजी से गैस फैल गई, जिससे भीषण धमाका हो गया। इस हादसे में अब तक 8 लोगों की मौत हो गई। वहीं कई अन्य झुलस गए हैं।
हालांकि यह पहली बार नहीं है, जब राजस्थान धमाके की गूंज से दहला हो। इससे पहले भी ऐसे कई दर्दनाक हादसे हुए हैं, जिसने कई परिवारों की खुशियों को हमेशा के लिए छीन लिया। इस घटनाकांड के बाद सबसे पहले जेहन में जयपुर के सीतापुरा स्थित इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के तेल भण्डारण डिपो में हुआ हादसा याद आता है।
jaipur blast

उस शाम ने जयपुर को हिला दिया था

जयपुर में यह भीषण हादसा अक्टूबर 2009 की शाम करीब 6 बजे हुआ था। दरअसल सीतापुरा इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के तेल भण्डारण डिपो में शाम के वक्त टैंकरों में तेल भरते समय एक वॉल्व से रिसाव शुरू हो गया। देखते ही देखते पेट्रोल तेजी से फैलने लगा। इसके बाद ऑयल कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई। तुरंत ही बिजली की सप्लाई को काट दिया गया। हालांकि थोड़ी देर बाद जैसे ही बिजली की सप्लाई को शुरू किया गया तो उस वक्त निकली चिंगारी ने आग पकड़ ली।
इसके बाद एक के बाद एक करके करीब 12 तेल टैंकों में आग लग गई। आग की लपटें दूर-दूर से दिखाई दे रही थीं। वहीं इस दौरान कई बार धमाकों की भी आवाजें आईं। आग इतनी भयावह थी कि सेना को भी मदद के लिए बुलाया गया। आग को पूरी तरह बुझाने में करीब 10 दिन लग गए थे। इस हादसे में 11 लोगों की मौत हुई थी। वहीं 50 से अधिक लोग घायल हुए थे। इस हादसे में आस-पास के इलाके की कई इमारतों को भी नुकसान पहुंचा था।
Jodhpur Bhungra Blast

जब धमाकों से दहला था जोधपुर

जयपुर जैसा ही भीषण हादसा दिसंबर 2022 को जोधपुर शहर के भूंगरा गांव में हुआ था। हालांकि यहां पर पेट्रोल नहीं बल्कि गैस सिलेंडरों में भीषण आग लगी थी। दरअसल सगत सिंह के घर पर बेटे सुरेंद्र सिंह की शादी समारोह का कार्यक्रम चल रहा था। बारात रवाना होने वाली थी। सभी बाराती सज-धज कर खड़े थे।
यह भी पढ़ें

जयपुर अग्निकांड: ‘जब पोटली में डालकर अस्पताल लाए गए ट्रक ड्राइवर के अवशेष’, Video देखकर कांप उठेगी रूह

अचानक घर के आंगन में रखे गैस सिलेंडर में रिसाव होने लगा। इसके बाद हुए धमाके से पूरा घर आग के गोले में तब्दील हो गया। एक के बाद एक घरेलू गैस सिलेंडर फटते रहे। इस हादसे में करीब 54 लोग झुलस गए थे। इसमें से 35 लोगों ने दम तोड़ दिया था। खुशियां मातम में बदल गईं थीं। हादसे में दूल्हा सुरेंद्र सिंह बुरी तरह से झुलस गया था, लेकिन उपचार के बाद उनकी जान बच गई थी। सुरेंद्र ने पिता सहित परिवार के पांच सदस्यों को खो दिया था।
car blast

अग्निकांड में खत्म हो गए थे 7 जने

सीकर जिले में अप्रेल 2024 में एक भीषण सड़क हादसा हुआ था। इसमें एक ही परिवार के 7 जने जिंदा जल गए थे। दरअसल आशीर्वाद पुलिया पर एक ट्रक को ओवरटेक करते हुए कार आगे निकली तो सामने से एक वाहन आ गया, जिसे बचाने के फेर में असंतुलित हुई कार आगे चल रहे ट्रक में घुस गई। इससे कार में आग लग गई।
यह भी पढ़ें

हाइवे पर माचिसों से भरे ट्रक ने भी पकड़ी थी आग, किस्मत थी कि नहीं हुआ ब्लास्ट

दरअसल कार में गैस किट लगा हुआ था, जिसके कारण जल्द ही आग विकराल हो गई। कार जिस ट्रक से टकराई उसमें रुई भरी हुई थी। उसने भी आग पकड़ ली। इस हादसे में कार में बैठा पूरा परिवार एक झटके में खत्म हो गया था।
यह भी पढ़ें

2 पेट्रोल पंप, 1 CNG स्टेशन, सामने स्कूल, अजमेर-जयपुर हाइवे पर मच सकती थी बड़ी तबाही

जब जिंदा जल गए थे 6 श्रमिक

एक दर्दनाक हादसा मार्च 2024 में जयपुर के बस्सी थाना इलाके की केमिकल फैक्ट्री में हुआ था। यहां बॉयलर में इतना भीषण धमाका हुआ था कि 6 मजदूर जिंदा जल गए। उस दौरान लोगों ने आग बुझाने की काफी कोशिश की थी, लेकिन भीषण आग पर जल्द काबू नहीं पाया जा सका था।
देखिए जयपुर में हुए बलास्ट का वीडियो

इसके बाद यहां पुलिस और दमकल की गाड़ियां पहुंची, लेकिन तब तक सबकुछ जलकर राख हो चुका था। बता दें कि फैक्ट्री में दो महिला श्रमिक भी काम करतीं थी, लेकिन वे काम खत्म करके घर चली गई थीं।

Hindi News / Jaipur / Jaipur Gas Tanker Blast: यह वो भीषण अग्निकांड, जिससे दहल उठा था राजस्थान, आज भी कांप जाती है रूह

ट्रेंडिंग वीडियो