scriptJaipur Tanker Blast : गायब हो गए कई लोग, अब तलाश रहे रोते हुए परिजन, कई गाड़ियां जल गई, जिनमें से बाहर तक नहीं निकल पाए लोग | Jaipur Tanker Blast: Many people have disappeared, now their crying relatives are searching for them, many vehicles have burned, people could not even get out of them | Patrika News
जयपुर

Jaipur Tanker Blast : गायब हो गए कई लोग, अब तलाश रहे रोते हुए परिजन, कई गाड़ियां जल गई, जिनमें से बाहर तक नहीं निकल पाए लोग

अजमेर रोड पर भांकरोटा इलाके में आज सुबह दर्दनाक हादसा हुआ है।

जयपुरDec 20, 2024 / 12:42 pm

Manish Chaturvedi

Jaipur Gas Tanker Blast update news

पत्रिका फोटो

जयपुर। अजमेर रोड पर भांकरोटा इलाके में आज सुबह दर्दनाक हादसा हुआ है। गैस से भरे एक टैंकर को एक ट्रक ने टक्कर मार दी। इसके बाद टैंकर में ब्लास्ट हो गया। धमाके में उदयपुर से जयपुर आ रही एक स्लीपर बस भी चपेट आ गई। इसके अलावा 50 से ज्यादा वाहन आग की चपेट में आ गए। मौके पर अफरा तफरी मच गई।

संबंधित खबरें

इसके बाद पुलिस व दमकलें मौके पर पहुंची। घायलों को पुलिस व अन्य वाहनों से नजदीक के अस्पतालों में ले जाया गया। इसके साथ ही एसएमएस अस्पताल में लाया गया। लेकिन अब भी बहुत सारे लोग ऐसे है। जिनके परिजन उन्हें तलाश रहे है। वह किसी अस्पताल में है या कहीं ओर है। इसके बारे में परिजन जानकारी जुटा रहे है। बस में बैठे कई पैसेंजर्स के परिजन अलग-अलग हॉस्पिटल में अपनों को ढूंढने की कोशिश में लगे हैं।
इधर कई गाड़ियां बुरी तरह जल गई है कि उनमें बैठे लोगों को बाहर तक निकलने का मौका नहीं मिला। मौके पर गई रेस्क्यू टीम को इन वाहनों में ​हड्डियां दिख रही है। अब यह हड्डियां किन लोगों की है। इनके बारे में अब तक कोई जानकारी नहीं है। मरने वालों का आंकड़ा ज्यादा है। क्योंकि अब तक प्रशासन ने आठ लोगों की मौत बताई है। लेकिन गाड़ियों में जिस तरह से कंकाल मिल रहे है, ऐसे में मरने वालों की संख्या बढ़ेगी।

Hindi News / Jaipur / Jaipur Tanker Blast : गायब हो गए कई लोग, अब तलाश रहे रोते हुए परिजन, कई गाड़ियां जल गई, जिनमें से बाहर तक नहीं निकल पाए लोग

ट्रेंडिंग वीडियो