एमडी रोड पर बारिश के दौरान लोगों के कमर तक पानी भर (
Flood Condition In Jaipur ) गया। यही नहीं दुकानों के अंदर तक पानी आने से लोग परेशान रहे। राजधानी में सुबह आठ बजे ही बूंदाबांदी का दौर शुरू हो गया। सुबह 11 बजे से सांगानेर, वैशाली, जेएलएन मार्ग सहित कई इलाकों में अलग-अलग बारिश हुई। इस बीच कहीं धूप निकली रही तो कहीं बादल छाए रहे। इधर जिले में चौथे दिन बारिश अन्य दिनों से कम रही। जयपुर में सर्वाधिक बारिश ( Rain In Jaipur ) 21 एमएम सांगानेर में दर्ज की गई। इधर जयपुर में अभी तक सामान्य से 24.6 फीसदी अधिक बारिश हो चुकी है।
जिले में कहां कितनी बारिश ( Rain In Rajasthan ) सांगानेर : 21 आरमेर : 05 कोटखावदा : 4 जमवारामगढ़ : 3 कोटपूतली : 9 दूदू : 8
शाहपुरा : 15 नरैगा : 14 सांभर : 5 किशनगढ़-रेनवाल :5
रिंग रोड पर यातायात बंद, मरम्मत में लगेंगे 15 दिन राजधानी जयपुर में बीते चार दिन से हो रही भारी बारिश (
Monsoon 2019 In Rajasthan ) से करोड़ों की रिंग रोड भी नहीं बच सकी। अजमेर रोड से आगरा रोड की 47 किमी रोड पर करीब एक दर्जन जगहों पर स्लोप टूट गए हैं। बारिश कम होने के बाद अब एनएचएआई ने मरम्मत काम शुरू किया है। लेकिन अजमेर रोड से टोंक रोड तक रिंग रोड को बंद कर दिया है। रिंग रोड की मरम्मत करने में अभी 15 दिन का समय लगेगा।
प्रोजेक्ट मैनेजर अजय विष्णोई ने बताया कि बारिश के कारण अजमेर रोड से टोंक रोड और कुछ आगरा रोड के बीच सड़क किनारे स्लोप में दरारें आई है। इन्हें ठीक करने का काम जारी है। इसीलिए यातायात बंद कर रखा है।