केकड़ी व ब्यावर में बारिश का कोहराम
अजमेर समीपवर्ती केकड़ी व ब्यावर जिले में बीते दो दिन से हो रहे झमाझम बारिश ने जमकर कोहराम मचाया। इस दौरान कई जगह मकान धराशायी हो ऐतिहासिक किलों के बुर्ज गिरने के भी समाचार मिले हैं।बूंदी जिले में 24 घंटे में जिले में 799 एमएम बारिश, बाढ़ के हालात,
बूंदी शहर में रविवार रात हुई मूसलाधार बारिश से बाजारों में जलजला आ गया। बाजारों में आया पानी का तेज बहाव अपने साथ दर्जनों कारें और दुपहिया वाहन बहा ले गया। निचले इलाकों में बाढ़ के हालात हो गए। कई कॉलोनियों में घरों में 2 से 3 फीट तक पानी भर गया।सबसे ज्यादा हिण्डोली में साढ़े आठ इंच और बूंदी में साढ़े सात इंच बरसात हुई। लगातार बारिश से नदी-नाले उफन गए। जिले में करीब दो दर्जन मार्ग अवरुद्ध हो गए। कई कच्चे मकान ढह गए। सुबह 8 बजे तक पिछले 24 घंटे में जिले में 799 एमएम बारिश दर्ज की गई।पाली व सोजत में अतिवृष्टी, शहर जलमग्न
पाली जिले की सोजत व पाली तहसील में इतना पानी बरसाया कि हर क्षेत्र जलमग्न हो गया। सुबह आठ बजे तक 83 एमएम तो उसके बाद दो बजे तक 240 एमएम (करीब दस इंच बरसात) पानी बरसा दिया। बरसात में परशुराम महादेव हंजावाव रपट से एक युवक बह गया। उसका शव तीन किमी दूर झाडि़यों में फंसा मिला। चेन्नई जोधपुर एक्सप्रेस बोमादड़ा व जोधपुर-साबरमती वंदेभारत ट्रेन को केरला स्टेशन पर रोकना पड़ा। जिले के लालपुर के पास में डीएफसी रेलवे ट्रेक पर बरसात के कारण चट्टाने गिर गई। इससे एक मालगाड़ी के इंजन व डिब्बों के पहिए ट्रेक से उतर गए।मौसम विभाग की चेतावनी
मौसम केन्द्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार मध्य प्रदेश के ऊपर बना डीप डिप्रेशन सोमवार को पूर्वी राजस्थान में पहुंच गया। इसके असर से मजबूत हुए मानसून के कारण अत्यधिक भारी बारिश शुरू हुई।कहां-कैसे हुई मौत
— जोधपुर में एक हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री की दीवार झुग्गी झोपडि़यों पर गिरने से उसके नीचे दबकर 3 मजदूर मर गए, जबकि 13 घायल हो गए। — झालामंड क्षेत्र मेें हरिओम नगर में एक फैक्ट्री श्रमिक की बिजली गिरने के सदमे से जान चली गई।कहां-क्या हालात रहे
— शाहपुरा जिले के जहाजपुर में चौबीस घंटे में 10 इंच से ज्यादा बारिश हुई है। यहां 258 मिमी बरसात दर्ज की गई। शाहपुरा में 109, मांडलगढ़ में 106 बारिश हुई। चित्तौड़गढ़-कोटा राजमार्ग पर मेनाल झरने झरने में भीलवाड़ा निवासी खाना बैरवा बह गया ।–टोंक. जिलेभर में भारी बारिश के चलते कई गांवों में अलर्ट जारी किया गया है। प्रशासन ने मालपुरा क्षेत्र के संभावित जलभराव वाले दस गांवों को चिन्हित किया है। वहीं एक गांव को खाली कराया गया है। इधर, उनियारा के खेलनिया में 21 जनाें तथा मालपुरा के सहोदरा में एक परिवार को जलभराव वाले इलाके से बाहर निकाला गया। जिले के नगरफोर्ट में 325 एमएम बरसात दर्ज की गई।
–बिलाड़ा के झुरली के पास बने दो अंडर ब्रिज जमीन में धंस जाने तथा ट्रैक के ऊपर ढाई से तीन फीट पानी के बहते देख बिलाड़ा- मुनाबाव ट्रेन रोक दी गई। तहसील कार्यालय में देर रात से शुरू हुई बारिश को यहां तहसील कार्यालय में 139 मिलीमीटर मापी गई।