scriptप्याज के दामों में जोरदार गिरावट, आम आदमी खुश, किसान हुए परेशान | Heavy fall in onion prices, common man happy, farmers upset | Patrika News
जयपुर

प्याज के दामों में जोरदार गिरावट, आम आदमी खुश, किसान हुए परेशान

खरीफ सीजन वाले नए प्याज की आवक मंडियों में जोरदार हो रही है, जिससे प्रतिदिन इसके दाम टूट रहे है। जहां एक प्याज के दामों ने नरमी से आम आदमी खुश है, वहीं किसानों का लागत जितना पैसा भी नहीं मिल पा रहा है।

जयपुरNov 28, 2022 / 12:22 pm

Narendra Singh Solanki

प्याज के दामों में जोरदार गिरावट, आम आदमी खुश, किसान हुए परेशान

प्याज के दामों में जोरदार गिरावट, आम आदमी खुश, किसान हुए परेशान

खरीफ सीजन वाले नए प्याज की आवक मंडियों में जोरदार हो रही है, जिससे प्रतिदिन इसके दाम टूट रहे है। जहां एक प्याज के दामों ने नरमी से आम आदमी खुश है, वहीं किसानों का लागत जितना पैसा भी नहीं मिल पा रहा है। जयपुर मुहाना आलू आढ़तिया संघ अध्यक्ष मदनलाल शर्मा ने बताया कि एमपी और राजस्थान की मंडियों में नए प्याज की आवक धीरे—धीरे जोर पकड़ रही है। दूसरी तरफ, सरकारी गोदामों में पुराना प्याज का बंपर स्टॉक भी पड़ा है। इस कारण मंडियों में बिकवाली बनी हुई है। अभी मंडियों में प्याज के थोक दाम 8 से 10 रुपए और खुदरा में 15 से 20 रुपए प्रति किलोग्राम बोले जा रहे है। शर्मा ने बताया कि खरीफ वाला नया प्याज मंडियों में आने के कारण व्यापारियों में पुराना प्याज निकालने का दबाव बना हुआ, जिसके कारण आने वाले दिनों में प्याज के दाम और घट सकते है। हल्की गुणवत्ता वाले प्याज की कीमतों में ज्यादा गिरावट आई है। इस समय मंडी में नए प्याज की 15 गाड़ियां आ रही हैं। 40 से अधिक गाड़ियां पुराने प्याज की आ रही हैं।
यह भी पढ़े: घरेलू बचत 5 साल के निचले स्तर पर पहुंची, बेरोजगारी बढ़ी, आय की कमी

प्याज में मुनाफोखारी भी जमकर हो रही है
मंडी में भले ही प्याज के दाम अत्यधिक न्यूनतम स्तर पर चले गए हो, लेकिन प्याज के नाम पर मुनाफाखोरी भी जमकर हो रही है। मंडी में 1 से 5 रुपए तक में किसान का नीलाम हो रहा प्याज, बाजार में आम आदमी को 15 से 20 रुपए प्रतिकिलो में मिल रहा है। ऐसे में प्याज के नाम पर किसान भी परेशान हो रहा है और आम आदमी द्वारा बाजार में चुकाई जा रही कीमत का लाभ भी किसानों को नहीं मिल रहा है।
यह भी पढ़े: एक दिसंबर से बदल जाएंगे ये नियम, घट सकता है जेब का बोझ

जितनी लागत उतना भी नहीं मिल रहा
खेत में लगाने से लेकर पूरी फसल तैयार होने तक दवाई से लेकर निकालने और फिर उसे मंडी लाने तक किसानों की जितनी राशि खर्च होती है उतनी राशि भी किसान को नहीं मिल पा रही है। मंडी में आने का भाड़ा तक पूरा नहीं हो रहा है। ऐसे में किसानों को प्याज की फसल से निराशा हाथ लगई है।
https://youtu.be/nUpL7ylGlV0

Hindi News / Jaipur / प्याज के दामों में जोरदार गिरावट, आम आदमी खुश, किसान हुए परेशान

ट्रेंडिंग वीडियो