पौधे लगाने का सबसे अच्छा दिन ज्योतिषाचार्य पं. सुरेश शास्त्री के अनुसार अमावस्या तिथि 3 अगस्त को दोपहर 03: 50 मिनट से शुरू होगी और 4 अगस्त को शाम 4: 42 मिनट पर समाप्त होगी। उदयातिथि के अनुसार हरियाली अमावस्या का पर्व 4 अगस्त को मनाया जाएगा। हरियाली अमावस्या का इंतजार साल भर रहता है क्योंकि यह पौधे लगाने का सबसे अच्छा दिन माना जाता है। इस दिन पौधरोपण करने से पितृदोष से मुक्ति मिलती है और घर में सुख-समृद्धि आती है।
ये बन रहे योग सिद्धि योग: 4 अगस्त, रविवार प्रात:काल से लेकर सुबह 10:38 तक रवि पुष्य योग: 4 अगस्त, रविवार, प्रातः 5:44 से दोपहर 01:26 तक सर्वार्थ सिद्धि योग: 4 अगस्त, रविवार, प्रातः 5: 44 मिनट से दोपहर 1: 26 मिनट तक
पुष्य नक्षत्र: 4 अगस्त, रविवार,प्रात:काल से लेकर दोपहर 01:26 मिनट तक उसके बाद से अश्लेषा नक्षत्र है। नाहरसिंह भौमियाजी का जन्मोत्सव हरियाली अमावस्या पर घाट की गूणी स्थित नाहरसिंह भौमियाजी महाराज मंदिर में जन्मोत्सव मनाया जाएगा। इस दिन नाहरसिंह बाबा का विशेष शृंगार कर मंदिर में फूल बंगला झांकी सजाई जाएगी। मंदिर में सुबह से देर रात तक मेले सा माहौल रहेगा। इस दिन मंदिर में कई जगहों से पदयात्राएं भी आएगी।