scriptमरूधरा में बर्फीली हवा से Cold Attack… दो दिन बाद फिर मौसम बिगड़ने का अंदेशा | Cold attack in Marudhara… temperature drops… weather is expected to deteriorate again after two days | Patrika News
जयपुर

मरूधरा में बर्फीली हवा से Cold Attack… दो दिन बाद फिर मौसम बिगड़ने का अंदेशा

राज्य में न्यूनतम तापमान दहाई अंक से नीचे दर्ज होने पर कड़ाके की सर्दी का असर रहा। मौसम विभाग ने 10- 12 जनवरी तक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने प्रदेश के उत्तर पश्चिम और पूर्व के कुछ जिलों में बर्फीली हवाएं चलने और बारिश व घना कोहरा छाने का अलर्ट जारी किया है।

जयपुरJan 08, 2025 / 10:26 am

anand yadav

जयपुर। प्रदेश में एक बार फिर सर्दी ने पलटवार किया है। बीती रात प्रदेश के 12 जिलों में पारा 5 डिग्री सेल्सियस से कम दर्ज किया गया वहीं पूरे राज्य में न्यूनतम तापमान दहाई अंक से नीचे दर्ज होने पर कड़ाके की सर्दी का असर रहा। मौसम विभाग ने कई जिलों में अगले 24 घंटे में शीतलहर चलने और कुछ जिलों में घना कोहरा छाने की आशंका को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है।
यह भी पढ़ेंः शीतलहर से लुढ़का पारा… IMD का दो दिन बाद बारिश- कोहरे का अलर्ट

बर्फीली हवा से हाड़कंपाने वाली सर्दी
बीती रात प्रदेश के 12 जिलों में हाड़कंपाने वाली सर्दी का जोर रहा। दिन में बर्फीली हवाएं चलने से मैदानी इलाकों में कड़ाके की सर्दी का असर रहा। सीकर के फतेहपुर कस्बे के कृषि अनुसंधान केंद्र पर पारा 0.0 डिग्री दर्ज हुआ। जालोर में 2.9 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रहा। हालांकि मौसम केंद्र ने कस्बे का न्यूनतम तापमान 1.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया है।
यह भी पढ़ेंः दौसा में बाघ के बाद आया बघेरा, कड़ाके की ठंड में रातभर हाथों में डंडे लेकर घूमते रहे ग्रामीण

दो दिन बाद बारिश- कोहरे का अलर्ट
मौसम विभाग ने 10 से 12 जनवरी तक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने प्रदेश के उत्तर पश्चिम और पूर्व के कुछ जिलों में बर्फीली हवाएं चलने और बारिश व घना कोहरा छाने का अलर्ट जारी किया है। रात के तापमान में दो से चार डिग्री तक गिरावट होने का भी पूर्वानुमान है।
यह भी पढ़ेंः राजस्थान में सर्दी का थर्ड डिग्री टॉर्चर, IMD ने जारी की चेतावनी

कहां कितना रात का तापमान

बीती रात अजमेर 5.4, भीलवाड़ा 4.6, वनस्थली 5.4, अलवर 8.2, पिलानी 5.5, सीकर 4.5, कोटा 8.4, चित्तौड़गढ़ 4.3, डबोक 4.5, सिरोही 2.7, फतेहपुर 1.1, करौली 2.8, दौसा 4.3, प्रतापगढ़ 6.7, माउंटआबू 1.2, बाड़मेर 8.6, जैसलमेर 7.5, जोधपुर 5.2, फलोदी 9.0, बीकानेर 6.0, चूरू 4.0, श्रीगंगानगर 6.6, संगरिया 6.4 और लूणकरणसर में 3.6 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।
यह भी पढ़ेंः नेशनल सीड्स कॉर्पोरेशन परीक्षा नकल मामले में आया बड़ा अपड़ेट, FSL कर रही जांच; संदिग्ध सेंटर्स पर बढ़ाई सुरक्षा

जयपुर में जनवरी में बीते 10 साल में रात का तापमान
डिग्री सेल्सियस में
31 जनवरी 2024- 5.2
8-10 जनवरी 2023- 3.6
30 जनवरी 2022- 5.5
16 और 22 जनवरी 2021- 5.6
26 जनवरी 2020- 5.2
20 जनवरी 2019- 5.0
30 जनवरी 2018- 6.1
24 जनवरी 2017- 3.8
29 जनवरी 2016- 4.0
10 जनवरी 2015- 4.3

Hindi News / Jaipur / मरूधरा में बर्फीली हवा से Cold Attack… दो दिन बाद फिर मौसम बिगड़ने का अंदेशा

ट्रेंडिंग वीडियो