यह आया नया आदेश
पंचायती राज विभाग से संबंधित ट्रांसफर के आवेदन मंत्री मदन दिलावर ने आदेश निकाला है कि कल यानी 9 जनवरी को प्रात: 10 बजे तक ही आवेदन लिए जाएंगे। इसके बाद कोई ट्रांसफर का आवेदन नहीं लिया जाएगा।
शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर के कार्यालय द्वारा जारी सूचना के अनुसार कल 10 बजे तक ही मंत्री अपने आवास आवेदन लेंगे। उसके बाद ट्रांसफर के आवेदन नहीं लेंगे।
सचिवालय के मंत्रालय भवन में चहल-पहल
प्रदेश में सरकारी कार्मिकों के तबादलों पर दस जनवरी तक रोक हटाई गई है। यह तारीख नजदीक आने के साथ ही शासन सचिवालय से लेकर मंत्री-विधायकों के आवास तक तबादले के इच्छुक लोगों व उनके परिजन की भीड़ उमड़ रही है। मंत्रियों के यहां तबादला अर्जियों का ढेर लगने लगा है। इससे सामान्य कामकाज की रफ्तार पर भी असर पड़ा है। मंगलवार को भी मंत्रालय भवन में मंत्रियों के कक्षों के बाहर तबादलार्थियों का जमावड़ा रहा। तबादला सूचियां बनाने का काम भले ही अलग-अलग विभागों में शुरू हो गया है, लेकिन इन्हें जारी करने का काम अभी बाकी है। माना जा रहा है कि करीब एक लाख सरकारी कार्मिक इधर-उधर होंगे। तबादला सूचियां ऐन मौके पर 9 और 10 जनवरी को बड़े स्तर पर जारी होने की उम्मीद है। इस बार भारी भीड़ उमडऩे की वजह यह है क्योंकि तबादलों से रोक एक साल बाद हटी है।