धोनी के चाहने वाले अलग-अलग तरह से इस ख़ास दिन को सेलिब्रेट कर रहे हैं। वहीं क्रिकेट की नामी शख्सियतें और दुनिया भर में बसे फैन्स उन्हें जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं। ट्विटर पर #HappyBirthdayMSDhoni ट्रेंड कर रहा है जहाँ कोई धोनी की यादगार पारियों को याद कर रहा है, तो कोई माही के करियर के ख़ास लम्हों के फोटो-वीडियो शेयर कर रहा है।
जयपुर से है ख़ास कनेक्शन
पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का जयपुर से ख़ास कनेक्शन रहा है। जब भी उनका जन्मदिन आता है तो उनकी सवाई मानसिंह स्टेडियम मैदान पर खेली गई सर्वश्रेष्ठ पारी हर किसी के ज़ेहन में ताज़ा हो उठती हैं। श्रीलंका के खिलाफ खेली 183 रन की शानदार पारी को आज भी उनके फैन्स याद कर रहे हैं।
दरअसल, साल 2005 के दौरान जयपुर में खेली गई उनकी नाबाद 183 रन की पारी के बाद से ही वे करोड़ों दिलों की धड़कन बन गए थे। धोनी की कमाल की पारी ने दिखा दिया था कि वे भारतीय क्रिकेट टीम का नायाब हीरा बनकर उभरेंगे। और जैसा अंदाजा लगाया गया था वैसा ही हुआ।
जयपुर की शानदार पारी ने उन्हें रातों-रात आम से ख़ास क्रिकेटर बना दिया। धोनी ने भी इस पारी के बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा। एक के बाद एक बेहतरीन पारियों की बदौलत वे भारतीय टीम का ‘बेजोड़’ हिस्सा बन गए।
फ्लैशबैक- जयपुर की पारी
साल 2005 में श्रीलंका की टीम भारत दौरे पर आई थी। 31 अक्टूबर को सीरीज का तीसरा मुकाबला जयपुर के सवाईमान सिंह स्टेडियम पर खेला गया। श्रीलंका के कप्तान मार्वन अटापट्टू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। श्रीलंका की ओर से सबसे अधिक रन विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगकारा ने बनाये। संगाकारा ने नाबाद 138 रनों की पारी खेलकर टीम को एक मजबूत स्कोर तक पहुंचाने का काम किया। श्रीलंका ने 50 ओवर के बाद चार विकेट खोकर 298 रन बना लिए।
श्रीलंका के 299 रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही और टीम के सलामी बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर चामिंडा वास के पहले ही ओवर में आउट हो गए। इसके बाद मैदान पर बल्लेबाजी करने आए महेंद्र सिंह धोनी ने सहवाग के साथ मिलकर तेजी के साथ 92 रन जोड़ डाले। लेकिन सहवाग 39 रन बनाकर मुथैया मुरलीधरन की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए।
उधर दूसरे छोर पर धोनी ने कमान संभाले रखी, वे लगातार रनों की ‘बरसात’ करते रहे। धोनी ने नाबाद 183 रन बनाकर टीम को 3.5 ओवर पहले ही 6 विकेट से जीत दिला दी। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 15 चौके और 10 छक्के जड़े। इस मैच में धोनी ने 183 रन बनाकर एडम गिलक्रिस्ट के 172 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ा था। ये रिकॉर्ड आज भी धोनी के नाम बरकरार है। बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज इतने सालों में कोई भी खिलाड़ी इस रिकॉर्ड को तोड़ने में कामयाब नहीं रहा।